कैंसर से जूझ रहीं हिना ने बताया सर्जरी एक्सपीरियंस, कहा- ऑपरेशन थिएटर लेकर जा रहे थे तब...
हिना खान हाल ही में डांस रिएलिटी शो में आईं और इस दौरान उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने इस बीमारी का डट कर सामना किया।
हिना खान ने पिछले साल बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है वो भी तीसरी स्टेज का। हिना ने जब इस खबर को बताया था तो उनके फैंस, दोस्त और परिवार वाले सभी काफी परेशान थे। लेकिन हिना ने हमेशा खुद को पॉजिटिव रखा और फैंस को भी मोटिवेट किया। उन्होंने कभी अपनी बीमारी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। अब हिना ने सर्जरी के दौरान के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया। हिना ने यह सब इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर चैम्पियन्स का टशन शो के दौरान बताया।
कैंसर को नॉर्मल किया
हिना ने कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि बीमार से ज्यादा जो हमारी केयर करते हैं, वे काफी चीजों से गुजरते हैं। मैंने हमेशा कोशिश की घर का माहौल हमेशा पॉजिटिव रहे। मैंने कभी पेशंट की तरह बिहेव नहीं किया और बिल्कुल नॉर्मल रही और खुलकर जीने की कोशिश की।'
सर्जरी एक्सपीरियंस
हिना ने आगे सर्जरी का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि कैसे 8 घंटे की सर्जरी को 15 घंटे लग गए थे। उन्होंने कहा, 'जब वे मुझे ओटी (ऑपरेशन थिएटर) लेकर जा रहे थे। सभी गेट पर खड़े थे। मैंने सबकी तरफ स्माइल करके देखा, उनका हाथ पकड़ा और उस स्माइल ने सब चेंज कर दिया। जब ओटीटी से बाहर मैं आई तो देखा अरे ये सब यहीं हैं, शिट, इन पर क्या बीती होगी।'
कीमो के साथ किया काम
हिना ने फिर कहा, 'मैंने सोचा मैं इसे नॉर्मल करूंगी। अपने कीमो के दौरान शूट किया, ट्रैवल किया, अपने डबिंग्स कम्पलीट की, रैम्प वॉक की और यहां पर भी मैं आज आई हूं तो अपना रेडिएशन करके आई हूं।'
बता दें कि हिना अब गृहलक्ष्मी में नजर आने वाली हैं। यह एक क्राइम सीरीज है जिसमें हिना का डबल रोल है। हिना अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फैंस भी उन्हें देखने के लिए काफी बेताब हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।