Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Recalls How She Learned About Her Stage Three Breast Cancer Illness Gets Emotional

हिना खान हुईं इमोशनल, बताया कैसे पता चला था बीमारी के बारे में, बोलीं- बॉयफ्रेंड घर आए थे और…

हिना खान चाहे कैंसर की वजह से कितने ही दर्द में रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपने इस दर्द को अपने डेडिकेशन और प्रोफेशन के बीच आने नहीं दिया। वह हमेशा स्ट्रॉन्ग खड़ी रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

हिना खान ने पिछले साल सबको तब हैरान कर दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें कैंसर है। हालांकि ट्रीटमेंट के दौरान भी हिना काफी पॉजिटिव रहीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस को मोटिवेट किया। वह चाहे दर्द में रही हों या फिर वेकेशन एंजॉय कर रही हों, वह सारे अपडेट्स फैंस को देती रही हैं। अब हिना ने बताया कि कैसे उन्हें पता चला था कैंसर के बारे में।

गीता ने हिना की जर्नी को बताया इंस्पिरेशनल

हिना हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में आईं। इस शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें गीता कपूर बोलती हैं कि आपकी जर्नी काफी इंस्पिरेशनल है। लेकिन कोई तो मोमेंट होगा जहां वो स्विच हुआ होगा कि आप इस बीमारी का सामना करने वाली हैं।

बॉयफ्रेंड ने बताया कैंसर के बारे में

हिना फिर बताती हैं कि मेरे बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल मेरे घर आए और उन्होंने मुझे मेरे ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, 'इस रात मेरे पार्टनर घर आए और डॉक्टर ने मुझे कॉल नहीं किया था। मेरे पार्टनर ने कहा कि मैलिगैंसी है और रिपोर्ट पॉजिटिव है। मुझे याद है उनके घर आने से 10 मिनट पहले मैंने अपने भाई को बोला था कि मीठा खाने का मन कर रहा है।'

खुद को ऐसे रखा पॉजिटिव

हिना ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि घर में मीठा आया है तो कुछ अच्छा ही होगा। तो बस वही स्विच था कि मैं पॉजिटिव रही। हिना ने इसके बाद लग जा गले गाना गाया।'

ये भी पढ़ें:कैंसर से जंग के बीच हिना खान करेंगी टीवी पर वापसी, इस नए शो में आएंगी नजर

हिना इस दौरान बताती हैं कि वह शो में आने से पहले अपना रेडिएशन सेशन करके आ चुकी हैं। हर्ष वहीं कहते हैं कि सब उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं और वह उनके लिए काफी इंस्पिरेशनल हैं। हिना काफी इमोशनल हो जाती हैं, लेकिन वह बोलती हैं मैं रोना नहीं चाहती हूं, थैंक्यू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें