कीमोथेरेपी की वजह से हिना खान के शरीर पर हुआ बुरा साइड इफेक्ट, एक्ट्रेस का हाल देख फैंस को हुई चिंता
- हिना ने पिछले साल अपने ब्रेस्ट कैंसर होने की बात का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया था। हिना खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर कीमोथेरेपी से उनके शरीर पर हुए साइड इफेक्ट को दिखाया है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने कैंसर की बीमारी को लेकर सुर्खियों में हैं। हिना ने पिछले साल अपने ब्रेस्ट कैंसर होने की बात का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया था। इसी बीच अब हिना खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर कीमोथेरेपी से उनके शरीर पर हुए साइड इफेक्ट को दिखाया है। इस तस्वीर को देखकर फैंस की चिंता फिर से एक बार बढ़ गई है।
लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं
दरअसल, हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की एक क्लोज-अप तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि कीमोथेरेपी की वजह से उनके नाखूनों का रंग बदल गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा-'ठीक है, आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं... मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा..मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रेयर कर सकती हूं। थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों।'

मेरे नाखून सूख गए हैं...
हिना ने आगे लिखा, 'नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के सबसे आम साइड इफेक्ट में से एक है। मेरे नाखून सूख गए हैं... और कभी-कभी नाखून के स्किन से ऊपर उठ जाते हैं। लेकिन लेकिन...आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है...यह सब टेम्पोरेरी है..और याद रखें कि हम ठीक हो रहे हैं...अल्हम्दुलिल्लाह।' हिना की ऐसी हालत देख फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं। हर कोई हिना के जल्द ठीक होने की दुआ करने के साथ ही उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स इमोशनल होते भी नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।