Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTV Actress Hina Khan Return Powerful Return Amid Cancer Battle with Chunky Pandey Grihalaxmi

कैंसर से जंग के बीच हिना खान करेंगी टीवी पर वापसी, इस नए शो में आएंगी नजर

  • हिना खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। उनके साथ टीवी प्रोग्राम में चंकी पांडे भी नजर आएंगे। हिना खान ने इस साल अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वो कैंसर से जूझ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस हिना खान पिछले कई वक्त से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना ने इस साल अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि, ब्रेस्ट कैंसर के चलते भी हिना खान ने अपने जीवन को रुकने नहीं दिया है। कैंसर के चल रहे इलाज के बीच हिना खान ने हाल ही में एक रैंप वॉक में हिस्सा लिया था। वहीं, वो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को बताती रहती हैं कि उनका ट्रीटमेंट कैसा चल रहा है। इस बीच हिना खान के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। हिना खान जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं। 

टीवी पर वापसी करेंगी हिना खान

रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान टीवी शो गृहलक्ष्मी में नजर आएंगी। यह टीवी शो एपिक ऑन चैनल पर स्ट्रीम होगा। इस टीवी शो में हिना खान के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी नजर आएंगे। गृहलक्ष्मी परिवर्तन और सर्वाइवल की कहानी को दिखाने वाला ड्रामा होगा।

बिग बॉस 18 के मंच पर भी आईं थीं हिना खान

बता दें,हिना खान बिग बॉस 18 के मंच पर भी नजर आईं थीं। सलमान खान के साथ अपनी कैंसर की बात पर हिना इमोशनल भी हो गईं थीं। बिग बॉस 18 के स्टेज पर हिना खान को उनके सीजन में उनकी जर्नी का एक वीडियो भी दिखाया गया था। हिना खान ने बिग बॉस 18 के मंच से वापस आने के बाद उन्होंने सलमान खान के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा था। 

हिना खान अपनी इस बीमारी के दौरान अलग-अलग जगहों पर घूमने भी जा रही हैं जिसकी तस्वीरें और वीडियो वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। हिना खान ने 21 घंटे पहले अपनी एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में वो रेगिस्तान में बैठी हैं और गाना गा रही हैं। हिना खान के फैंस जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हिना के फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें हौसला देते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें