Heeramandi: फुव्वारे में गिरते-गिरते बची थीं अदिति राव हैदरी, खुद से ज्यादा होता था लहंगे का वजन
- Heeramandi Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बताया कि कैसे वो संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान भारी कपड़ों की वजह से वो फुव्वारे में गिरते-गिरते बची थीं।
Heeramandi Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचीं तो सीरीज की शूटिंग के दौरान हुए कई वाकए सामने आए। सभी एक्टर्स ने सीरीज की शूटिंग के दौरान सामने आई मुश्किलों के बारे में बताया और जब कपिल भारी लहंगे और जूलरी के बारे में सवाल कर रहे थे तो कास्ट ने बताया कि वो आउटफिट जितने दिख रहे थे उससे ज्यादा हेवी थे।
खुद से ज्यादा तो कपड़ों का होता था वजन
मनीषा कोइराला ने बताया, "सचमुच वो कपड़े बहुत हेवी थे, लेकिन हमने एन्जॉय किया। हर चीज संजय लीला भंसाली ने खुद चुनी थी और अप्रूव की थी और उसके बाद हमें पहनने को दी गई थीं। कुछ दिनों पर हेयर पीस बहुत हेवी होते थे।" अदिति राव हैदरी ने कहा कि हम में से हर एक के लिए वो सब खासतौर पर चुना जाता था और सब कुछ हमारे किरदारों के हिसाब से होता था। इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "एक बार आप वो सब पहन लेते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। फिर आप सारी परेशानी, सारा डिसकम्फर्ट भूल जाते हैं।"
फुव्वारे में गिरते-गिरते बची थीं अदिति हैदरी
अदिति राव हैदरी ने भी शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा बताया कि कैसे वो एक बार फुव्वारे में गिरते-गिरते बची थीं। उन्होंने बताया, "जब मैं मुजरे वाला सीन कर रही थी तो एक फुव्वारा था जिसमें पानी भरा हुआ था। जब मैं डांस के दौरान घूमी तो मेरा बैलेंस गड़बड़ा गया। तो संजय सर ने कहा कि छोटी है इसको पीछे करो। वो गिर जाएगी।" लहंगे के बारे में बात करते हुए अदिति राव हैदरी ने कहा कि मुझे तो लगता है कि मुझसे ज्यादा वजन को लहंगे का था।
मनीषा कोइराला बोलीं इस बात का था सुकून
मनीषा कोइराला ने बताया कि शूटिंग में बहुत मेहनत लगती थी और पूरे दिन थकान हो जाती थी लेकिन जब हम घर लौटते थे तो एक सुकून होता था कि आज अच्छा काम हुआ है। मालूम हो कि मनीषा कोइराला ने कैंसर से रिकवरी के बाद यह सीरीज की थी और उनके काम को दुनिया भर में सराहा जा रहा है। मनीषा फुव्वारे वाला सीन शूट करने के लिए 12 घंटे तक पानी में लेटी रही थीं। उन्होंने कहा कि पूरे दिन पानी में पड़े रहने के बाद उन्हें सुकून था कि सीन अच्छी तरह शूट हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।