Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi fountain scene took 12 hrs Manisha Koirala immersed in muddy water for SLB Series

Heeramandi: आसान नहीं थी फु्व्वारे वाले सीन की शूटिंग, 12 घंटे गंदे पानी में पड़ी रही थीं मनीषा कोइराला

Heeramandi Fountain Scene: मनीषा कोइराला ने बताया कि कैंसर से रिकवरी के बाद उनके लिए 'हीरामंडी' जैसी सीरीज करना आसान नहीं था। मनीषा ने बताया कि कैसे फुव्वारे वाले सीन के लिए उन्हें दिनभर पानी में पड़े रहना पड़ा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 May 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस 'हीरामंडी' की लीड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने कैंसर से रिकवरी के बाद इस सीरीज में अपना शूटिंग एक्सपीरियंस बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे हेक्टिक शेड्यूल की वजह से शुरू में वह थोड़ा संदेह में थीं कि शूटिंग कर पाएंगी या नहीं। साथ ही मनीषा कोइराला ने वो तजुर्बा भी बताया कि कैसे एक शॉट के लिए वो तकरीबन 12 घंटे तक गंदे पानी में लेटी रहीं और फिर भी हार नहीं मानी।

आसान नहीं था 'हीरामंडी' का फुव्वारे वाला सीन

मनीषा कोइराला ने कहा कि हीरामंडी उनके लिए मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें लगातार एक ही तरह के किरदार करने से बंधे नहीं रहना पड़ा। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मनीषा कोइराला ने लिखा, "मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि कैंसर और 50 साल की होने के बाद, मेरी जिंदगी का एक नया चरण शुरू होगा। आज जब मुझे इतनी तारीफें मिल रही हैं तो मैं उन फिक्रों के बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक पा रही हूं जिन्होंने तब मुझे बहुत परेशान किया।"

12 घंटे तक गंदे पानी में लेटी रहीं कोइराला

मनीषा कोइराला इस पोस्ट में उन फिक्रों की बात कर रही हैं जिनकी वजह से वो दोबारा सिने जगत में कदम रखने को लेकर बहुत परेशान थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनका शरीर इतने मुश्किल शूटिंग शेड्यूल और हेवी कॉस्ट्यूम्स का बोझ संभाल सकेगा। मनीषा कोइराला ने एक उदारहण देते हुए लिखा, "फाउंटेन सीक्वेंस करना फिजिकली मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। इसके लिए मुझे 12 घंटे तक फुव्वारे के पानी में रहना पड़ा। हालांकि भंसाली ने लगातार इस बात की तसल्ली की थी, कि पानी थोड़ा गुनगुना रहे और साफ हो। लेकिन कुछ घंटों के बाद यह गंदा हो गया था।"

इस थकान की वजह से मिला बेहिसाब सुकून

मनीषा कोइराला ने कहा कि उनके शरीर का रोम-रोम गंदे पानी में भीग चुका था और हालांकि वह बहुत ज्यादा थकी हुई थीं, लेकिन इसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा खुशी महसूस हुई। एक्ट्रेस ने कहा कि बावजूद इसके कि वह बहुत ज्यादा तनाव में थीं, उनका शरीर इस सीक्वेंस को पूरा करने पर अड़ा हुआ था। सीरीज में मनीषा कोइराला ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है। उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और ऋचा चड्ढा ने इस सीरीज में अहम किरदार निभाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें