Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav roasted Karan Johar For biased With Ankita Lokhande vicky jain

एल्विश ने पूछा- 'बॉलीवुड बायस्ड है', अंकिता का जवाब सनुते ही बोले- करण जौहर को ऐसा मत बोलो

  • एल्विश के फोडकास्ट में बिग बॉस के एक्स कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन पहुंचे। ऐसे में एल्विश भला उन्हें भी कहां छोड़ने वाले थे। एल्विश ने बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर पर बायस्ड होने को लेकर तंज कसा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
एल्विश ने पूछा- 'बॉलीवुड बायस्ड है', अंकिता का जवाब सनुते ही बोले- करण जौहर को ऐसा मत बोलो

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों अपने फोडकास्ट को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एल्विश के इस फोडकास्ट में टीवी स्टार्स आते हैं, जिन्हें यूट्यूबर जमकर रोस्ट करते हैं। हाल ही में एल्विश के फोडकास्ट में बिग बॉस के एक्स कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन पहुंचे। ऐसे में एल्विश भला उन्हें भी कहां छोड़ने वाले थे। एल्विश ने दोनों से कई सवाल करते हुए उन्हें जमकर रोस्ट किया। लेकिन इसी दौरान एल्विश ने बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर पर बायस्ड होने को लेकर तंज कसा।

बायस्ड होने को लेकर एल्विश ने कसा करण जौहर पर तंज

एल्विश यादव के फोडकास्ट का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में उनके साथ अंकिता लोखंडे और विकी जैन नजर आ रहे हैं। एल्विश उनसे सवाल पूछते हैं, 'बॉलीवुड बायस्ड लगता है आपको?' इस पर अंकिता कहती हैं, 'बायस्ड तो नहीं, लेकिन वहां पर ऐसे-ऐसे लोग है जो अपनों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।' इसके बाद विकी कहते हैं, 'एक जोन है, जहां लोग एक-दूसरे को जानते हैं। एक दूसरे की क्षमताओं को जानते हैं, एक साथ पले बड़े हुए हैं। एक ग्रुप है, एक बिजनेस है आप जिसको जानते हो उसके साथ करते हैं।' ये सुनते ही एल्विश कहते हैं, 'करण जौहर को ऐसा मत बोलो।'

फैमिली प्लानिंग पर कही थी ये बात

अंकिता लोखंडे और विकी जैन इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं। सीजन 2 के पहले एपिसोड में विक्की जैन के साथ-साथ उनकी मम्मी ने भी स्टेज पर धाकड़ एंट्री की थी। ऐसे में अंकिता की सास ने अपनी बहू की तारीफ करते हुए उनसे पोते-पोती की डिमांड की थी। ऐसे में अंकिता ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान फैमिली प्लानिंग पर खुलकर बात की। अंकिता ने कहा, 'सब मेरे पीछे पड़े हैं बच्चा कर लो...मुझे जब करना होगा तब मैं कर लूंगी। जिस दिन होगा उस दिन तो पता चल ही जाएगा। कितना छुपा लूंगी मैं और मैं इसे क्यों छुपाऊंगी। अभी, मैं सिर्फ काम पर ध्यान दे रही हूं और मैं अपने करियर को लेकर बहुत खुश हूं।'

ये भी पढ़ें:Day 8: कैसी रही दूसरे हफ्ते की शुरुआत, शुक्रवार को 'स्काई फोर्स' कमाए इतने करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें