Sky Force Day 8: कैसी रही दूसरे हफ्ते की शुरुआत, शुक्रवार को 'स्काई फोर्स' कमाए इतने करोड़
- स्काई फोर्स' को गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म के इस मौके का पूरा फायदा मिला। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का हर किसी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। 'स्काई फोर्स' के साथ ही वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वीर के अपोजिट सारा अली खान नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब 'स्काई फोर्स' के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
कैसी रही दूसरे हफ्ते की शुरुआत
'स्काई फोर्स' को गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म के इस मौके का पूरा फायदा मिला। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की थी। ऐसे में अब इसके आठवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 89.25 करोड़ हो चुकी है। फाइनल आंकड़े और भी बेहतर हो सकते हैं।
डे वाइज देखें 'स्काई फोर्स' का कलेक्शन
1 डे- 12.25 करोड़
2 डे- 22 करोड़
3 डे- 28 करोड़
4 डे- 7 करोड़
5 डे- 5.75 करोड़
6 डे- 6 करोड़
7 डे- 5.5 करोड़
8 डे- 2.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 89.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।