Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDid Hina Khan Take An Indirect Dig At Rozlyn Khan Accusation Of Faking Cancer See Actress Video

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान पर लगा झूठ बोलने का आरोप, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे किसी से...

हिना खान ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बिना किसी का नाम लिए और कुछ बोले ही अपनी बात रख रही हैं। उनके वीडियो के कैप्शन से फैंस हालांकि सब समझ गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान पर लगा झूठ बोलने का आरोप, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे किसी से...

हिना खान ने पिछले साल फैंस को तब हैरान कर दिया था जब उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है वो भी तीसरे स्टेज का। हालांकि इस बीच वह हमेशा फैंस को इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को और खुद को भी पॉजिटिव रखती रही हैं। हालांकि कुछ दिनों से एक्ट्रेस रोजलिन खान हिना के कैंसर पर काफी कमेंट कर रही हैं। अब रोजलिन ने गुरुवार को तो एक्ट्रेस की रिपोर्ट शेयर कर दावा किया है कि हिना को तीसरा नहीं बल्कि दूसरा स्टेज का कैंसर है। हिना ने अब इस बीच अपना वीडियो शेयर किया है।

क्या किया हिना ने

हिना ने डायरेक्टली तो नहीं पर इनडायरेक्टली रोजलिन को तंज कसा है। वीडियो में आप देखेंगे कि हिना जूस पी रही हैं और उन्होंने बाथरोब पहना है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'इतने में मैं अपने रूम में उस स्टेज पर हूं जहां मुझे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने ऑरा को क्लीन कर रही हूं। एक टाइम पर एक सिप।'

इससे पहले हिना ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें समुद्र के पास वह बीन बैग पर बैठकर आराम कर रही हैं। इस फोटो को शेयर कर हिना ने लिखा, रानी की तरह लाइफ जी रही हूं। बहुत सारा प्यार और प्यार बांटो।

ये भी पढ़ें:हिना ने स्टेज 3 कैंसर को लेकर बोला झूठ? रिपोर्ट शेयर कर रोजलिन ने किया दावा

हिना को लेकर क्या बोलीं रोजलिन

रोजलिन खान ने रिपोर्ट्स शेयर करते हुए दावा किया है कि हिना खान ने स्टेज 3 कैंसर होने की बात झूठ कही है और उन्हें स्टेज 2 कैंसर है। उन्होंने लिखा था, यह समझने होगा कि पॉपुलर सेलेब्स सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मुझे बहुत दुख के साथ बताया जा रहा है कि स्टेज 3 कैंसर की बात बढ़ा चढ़ा कर लोगों का ध्यान खींचने के लिए बताई गई है। अगर वह कहतीं कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है...हमारे लिए कैंसर कैंसर है! लेकिन फिर हिम्मत कैसे दिखाती?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें