देवोलीना भट्टाचार्जी ने क्या बदल लिया है धर्म? एक्ट्रेस ने कहा- मेरे पति ने मुझे मुस्लिम…
देवोलीना भट्टाचार्जी उन सेलेब में से हैं जो अपने खिलाफ नेगेटिव बोलने वालों को हमेशा करारा जवाब देती हैं। अब एक्ट्रेस ने रोजा सेलिब्रेट करने पर सवाल उठाने वालों से अपनी बात रखी है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से शादी की और दोनों का बेटा भी है। देवोलीना और शहनवाज की शादी पर कई सवाल भी खड़े हुए, लेकिन दोनों ने कभी उस नफरत को अपने रिश्ते में नहीं आने दिया। दोनों के अलग-अलग धर्म को लेकर भी उन्हें नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। अब देवोलीना ने अपने व्लॉग्स के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है जो उनके रोजा सेलिब्रेट करने पर सवाल खड़ा कर रहे थे।
क्या बोलीं देवोलीना
देवोलीना ने कहा, 'हमारे फेस्टिवल्स को लेकर कई लोग कमेंट कर रहे हैं तो मैं बताना चाहूंगी कि ये लाइफ मेरी और शाहनवाज की है और मुझे इसमें किसी की दखलअंदाजी नहीं चाहिए। दुख की बात यह है कि ज्यादातर औरतों बोलती हैं जो मेरे बच्चे या मुझपर कमेंट करती हैं। लेकिन आपको खुद के अंदर देखना होगा तभी आप दूसरों को अच्छे से देखेंगे।'
दोनों के त्योहार करते सेलिब्रेट
मेरे पति मेरे साथ मेरे सारे फेस्टिवल मनाते हैं इसलिए मैं उनके साथ उनके फेस्टिवल खुशी-खुशी मनाती हूं। जो हमारे फेस्टिवल नहीं भी होते उन्हें भी हम मनाते हैं खुश होकर। देखिए धर्म, जात-पात को लेकर काफी नफरत है, लेकिन हमारे घर में ऐसा कुछ नहीं है।
देवोलीना नहीं हुईं कन्वर्ट
देवोलीना ने आगे कहा, 'मैं कन्वर्ट नहीं हुई हूं और ना ही मेरे पति। ना मैंने उन्हें हिंदू बनाया और ना उन्होंने मुस्लिम। सब खुश रहिए, अच्छे से रहिए और मेरी लाइफ में दखलअंदाज ना करें। हमारी लाइफ है, हमें अपने हिसाब से जीने दीजिए।'
लोगों ने इस वीडियो पर देवोलीना को बहुत सपोर्ट किया है। किसी ने लिखा कि आपने सही किया अपनी बात रखकर। वहीं एक ने लिखा कि आप परफेक्ट उदाहरण हैं इंटरफेथ मैरिज का। एक ने लिखा कि अच्छा लगता है आप दोनों एक-दूसरे के धर्म की रिस्पेक्ट करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।