Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdevoleena bhattachajee reveals his son name joy it is neither hindi nor muslim

देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया बेटे का नामकरण, हिंदू या मुस्लिम नहीं देखें क्या रखा बच्चे का नाम

  • देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बच्चे का नामकरण कर दिया है। उनका बेटा दिसंबर में पैदा हुआ था। अब इसका नाम रखकर लोगों को बता दिया है। लोग उनके बच्चे को आशीर्वाद दे रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया बेटे का नामकरण, हिंदू या मुस्लिम नहीं देखें क्या रखा बच्चे का नाम

देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज हाल ही में प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने हैं। देवो ने अब तक फैन्स को बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। अब उन्होंने उसके नाम की घोषणा कर दी है। देवोलीना बच्चे को गोद में लिए बैठी हैं। माथे पर रोली-चंदन लगा रखा है। बच्चे का चेहरा छिपा रखा है। लोग इस पोस्ट पर उनके परिवार को शुभकामनाएं और बच्चे को आशीर्वाद दे रहे हैं।

लोगों ने दिया आशीर्वाद

देवो ने लिखा है, 'परिवार में इस नए सदस्य का स्वागत करते हुए हमारा दिल बहुत खुश है। मिलिये जॉय से, हमारी खुशियों का खजाना।' देवोलीना की पोस्ट पर दीपिका सिंह ने हार्ट इमोजी बनाए हैं। उनके कई सारे फैन्स बच्चे को आशीर्वाद दे रहे हैं।

नहीं रखा हिंदू या मुस्लिम नाम

देवोलीना ने शहनवाज शेख से साल 2022 में शादी की थी। शहनवाज देवो के जिम ट्रेनर थे। देवो ने बताया था कि पेंडेमिक में अहसास हुआ था कि वह शहनवाज के कितनी क्लोज हैं और उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं। देवो को जब एंग्जाइटी होती तो शहनवाज उनका ध्यान रखते थे। देवो और शहनवाज का बेटा दिसंबर में पैदा हुआ है। देवो ने बच्चे का नाम जॉय रखा है हिंदी अर्थ है खुशी। यह नाम ज्यादातर बंगाली परिवारों में रखा जाता है। वहां इसे जीत से भी जोड़ा जाता है। वहां 'जॉय' का मतलब जीत भी होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें