Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott Winner Elvish Yadav Denies Joining Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi 15

खतरों के खिलाड़ी 15: बिग बॉस विनर ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो का ऑफर, नाम सुन लगेगा झटका

  • फैंस को 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब शो को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
खतरों के खिलाड़ी 15: बिग बॉस विनर ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो का ऑफर, नाम सुन लगेगा झटका

रोहित शेट्टी का फेमस स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस शो को लेकर दर्शकों में हमेशा ही एक खास क्रेज देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 के बाद अब फैंस को 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब शो को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं। इस लिस्ट में एल्विश यादव का नाम टॉप पर है। इसी बीच अब एल्विश ने शो में हिस्सा लेने को लेकर रिएक्ट किया है।

क्या 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा होंगे एल्विश?

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों 'रोडीज' और 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते एल्विश रियलिटी शो के किंग बन गए हैं। ऐसे में उनके 'खतरों के खिलाड़ी 15' में हिस्सा लेने को लेकर खबरें काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एल्विश ने Filmibeat को अपना इंटरव्यू दिया। बातचीत के दौरान एल्विश से पूछा गया कि अगर उन्हें खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने का मौका मिले तो क्या वह इसमें हिस्सा लेना चाहेंगे या नहीं। इस पर एल्विश ने जवाब दिया, "खतरों के खिलाड़ी में खतरा है, और हम खतरों से दूर रहते हैं।" एल्विश के इस जवाब से साफ है कि वो रोहित शेट्टी के शो में हिस्सा नहीं लेंगे।

'खतरों के खिलाड़ी 15' की लिस्ट में शामिल थे ये नाम

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के लिए मेकर्स ने सबसे ज्यादा बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है। हाल ही में बिग बॉस तक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी किया था। इस लिस्ट में एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:बहुत सारे नेता आते थे..., गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें