Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Wife Sunita Ahuja On Divorce Rumours Video Goes Viral On Social Media

बहुत सारे नेता आते थे, मैं और बेटी शॉर्ट्स पहनकर..., गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

बीते दिनों खबर आई थी कि सुनीता और गोविंदा अपनी 37 साल पुरानी शादी को खत्म कर रहे हैं। इस खबर ने गोविंदा के फैंस को काफी हैरान किया। ऐसे में अब इन अफवाहों के बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
बहुत सारे नेता आते थे, मैं और बेटी शॉर्ट्स पहनकर..., गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। बीते कई दिनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के डिवोर्स की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। डिवोर्स की अफवाहों ने सभी को परेशान कर दिया था। बीते दिनों खबर आई थी कि सुनीता और गोविंदा अपनी 37 साल पुरानी शादी को खत्म कर रहे हैं। इस खबर ने गोविंदा के फैंस को काफी हैरान किया। ऐसे में अब इन अफवाहों के बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने तलाक के साथ अलग-अलग रहने के पीछे की वजह का खुलासा किया। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

सुनीता ने बताई अलग रहने की वजह

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में मुंबई के किसी मंदिर में स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्हें देखकर पैप्स खुद को रोक नहीं पाए और उनसे गोविंदा संग तलाक और अलग होने को लेकर सवाल किया। पैप्स ने सुनीता से पूछा कि क्या वो अपनी पति से अलग रहती है। इस सवाल पर सुनीता ने कहा, 'जब गोविंदा ने राजनीति जॉइन की थी तब बहुत सारे नेता घर आते थे। उस समय टीना और मैं घर पर रहते थे शॉर्ट्स पहनते थे। उनके सामने ऐसे घूमना अच्छा नहीं लगता था इसलिए हमने अलग फ्लैट लिया था ताकि उस फ्लैट में वह अपनी मीटिंग ले सके। हमको और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग कर सके किसी माई का लाल अलग नहीं कर सकता। अगर है तो सामने आ जाए।' ये सुनते ही पैप्स बोले ये हुई न बात। सुनीता के इस जवाब ने उनके फैंस का दिल खुश कर दिया।

लोगों ने ली चैन की सांस

सुनीता आहूजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर गोविंदा और सुनीता के फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं, साथ ही उनके जवाब के बाद अब चैन की सांस लेते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो का कब से इंतजार था। क्यों लोग अफवाह उड़ा रहे हैं तलाक होगा।' एक दूसरा यूजर मजाकिया अंदाज में लिखता है, 'फिर गोविंदा के पैर में गोली किसने मारी।' एक ने लिखा, 'आज चैन आ गया।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नहीं रुकेगा 'छावा'! विकी कौशल की फिल्म ने रचा इतिहास, 400 करोड़ पार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें