Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar Anil Kapoor Bashed Armaan Malik Oh His Two Marriage Commnet Kritika Malik Payal Malik

Bigg Boss OTT 3: वीकेंड के वार में अनिल ने दो शादी वाले बयान पर लगाई अरमान मलिक की क्लास, बोलें- ये तुमको...

  • Bigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar:आज इस सीजन का पहला वीकेंड का वार है, जिसमें अनिल कपूर ने घरवालों के चेहरों से पर्दा उठाया और उनका सच सबके सामने लेकर आए। लेकिन अनिल के गुस्से का शिकार सबसे ज्यादा अरमान मलिक हुए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar: अनिल कपूर होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' 21 जून शुरू हुआ है। इस शो में इस बार भी कई नामी चेहरों ने एंट्री मारी है। शो शुरू हुआ नहीं कि घर में जमकर बवाल मचा हुआ है। जीत को लेकर हर कोई एक-दूसरे का दुश्मन बनता जा रहा है। ऐसे में आज इस सीजन का पहला वीकेंड का वार है, जिसमें अनिल कपूर ने घरवालों के चेहरों से पर्दा उठाया और उनका सच सबके सामने लेकर आए। लेकिन अनिल के गुस्से का शिकार सबसे ज्यादा अरमान मलिक हुए। आइए जानते हैं अरमान की किस बात पर अनिल को गुस्सा आया...

दो बीवियों वाले बयान पर भड़के अनिल कपूर

'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए हैं। मलिक फैमिली जब से शो में आई हैं तब से अपनी शादी को लेकर ही बात करते दिख रही हैं। हाल ही में अरमान ने दो शादी को लेकर कहा था, 'हर इंसान की दो बीवी होनी चाहिए।' इस बयान के बाद काफी बवाल भी मचा था। कई स्टार्स ने अरमान को उनके इस कमेंट के लिए ट्रोल भी किया था। ऐसे में अब अनिल ने अरमान के इस कमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अनिल ने कहा, 'आपको अच्छा लगता होगा ये, हमें नहीं।' यही नहीं, अनिल ने उन्हें और भी बहुत कहा, जिसे सुनने के बाद अरमान की बोलती बंद हो गई।

 

शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' में आने के कुछ ही दिनों में शो के पहले एविक्शन में बॉक्सर नीरज गोयत को बाहर कर दिया गया। उनका जाना फैंस के लिए तगड़ा झटका रहा। बिग बॉस में नीरज को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाता था। अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, मैक्सएक्सटर्न, रैपर नैजी बचे हैं।

 

ये भी पढ़ें:दीपक चौरसिया ने खोली घरवालों की पोल, कहा- गौर से देखिए इस आदमी को ये...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें