Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar Deepak Chaurasia Opens Up Contestants Secrets In Front If Anil Kapoor

BBOTT3 Weekend Ka Vaar: दीपक चौरसिया ने खोली घरवालों की पोल, कहा- गौर से देख लीजिए इस आदमी को ये...

  • बिग बॉस ओटीटी का पहला वीकेंड का वार आज आने वाला है। शो के पहले वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आ चुका है। इसमें अनिल कपूर घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Weekend Ka Vaar: अनिल कपूर का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। ये शो 21 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। शो में इस बार 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी, जिसमें से नीरज गोयत कुछ ही दिन में बाहर हो गए। ऐसे में अब शो में 15 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी का पहला वीकेंड का वार आज आने वाला है। शो के पहले वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आ चुका है। इसमें अनिल कपूर घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे।

दीपक चौरसिया ने खोली घरवालों की पोल

बिग बॉस ओटीटी के पहले वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में अनिल कपूर धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं। अनिल ने आते ही कहते हैं, 'मैं आज बहुत सारी हेडलाइन्स लेकर आया हूं, लेकिन आप (दीपक चौरसिया) बताइए इस घर की हेडलाइन।' बस फिर क्या था दीपकचौरसिया के अंदर का पत्रकार जाग गया। वो जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, 'गौर से देख लीजिए इस आदमी को। इसके पास बहुत सारे वोट जो प्रभावित कर सकते हैं कई चीजों को घर के अंदर। जो कर रहा है, उसको पूरा न होने दीजिए। लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये खूनी पंजा निकलकर आएगा बाहर और बिग बॉस के घर में मचा देगा बड़ी तगड़ी हलचल।' वीकेंड के वार के इस प्रोमो से साफ है इस बार अनिल कपूर घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं।

नीरज गोयत के बाद अब बचे ये खिलाड़ी

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बॉक्सर नीरज गोयत के बाहर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, मैक्सएक्सटर्न, रैपर नैजी बचे हैं।

 

ये भी पढ़ें:अरमान-कृतिका पर भड़की राखी सावंत, कहा- पायल बीमार थी तब उसकी सौतन उसके पति के…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें