Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले रणवीर शौरी के पैसे वाले बयान पर भड़का ये एक्टर, कहा- क्या 25 लाख में अपने बच्चे को...
- रणवीर शौरी अपने गेम को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। रणवीर का घर में अगर किसी के साथ छत्तीस का आंकड़ा देखा गया तो थीं सना। दोनों के बीच काफी झगड़े देखने को मिला।
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: फाइनली आज वो दिन आ गया जिसका महीनों से फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले है। बस कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा। किसी के सिर पर बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का ताज सजेगा। शो के फिनाले में पांच कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है। इसमें कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी, सना मकबूल और रणवीर शौरी शामिल हैं। शो में रणवीर शौरी अपने गेम को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। रणवीर का घर में अगर किसी के साथ छत्तीस का आंकड़ा देखा गया तो थीं सना। दोनों के बीच काफी झगड़े देखने को मिला। यही नहीं, रणवीर 25 लाख रुपये को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे। ऐसे में अब सना के खास दोस्त विशाल आदित्य सिंह ने रणवीर के पैसों वाले बयान पर सवाल उठाया है।
विशाल आदित्य ने रणवीर के 25 लाख के बयान पर उठाया सवाल
विशाल आदित्य सिंह ने टेली मसाला को अपने इंटरव्यू में रणवीर शौरी को लेकर रिएक्ट किया है। विशाल का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो बोल रहे हैं, 'रणवीर जब से आए हैं बोल रहे हैं मेरे पास काम नहीं काम नहीं है। आप एक्टर रहे हो इतने साल से। मैं नहीं मानता कि उनके पास काम नहीं है। 25 लाख लेकर आपका बच्चा पढ़ लेगा, क्या बात कर रहे हो यार। अरमान आया है अपनी दो वाइफ के साथ। कुछ न कुछ स्टोरी है सबके पास। एक सिंगल हैंडेड लड़की है जो अपनी ओरिजिनालिटी पर टिकी हुई है और खेल रही है। तो भाई मेरे लिए डिजर्व करती है। मैं तो बहस भी कर सकता हूं हाईकोर्ट में जाकर।'
फिनाले में होने वाला है धमाल
आज ग्रैंड फिनाले में धमाल मचने वाला है। सभी कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाने वाले हैं। साथ ही अनिल कपूर सभी से पुराने मुद्दों पर भी बात करेंगे। लगातार शो के प्रोमो सामने आ रहे हैं, जिसमें आने वाले एपिसोड की झलकियां देखने को मिल रही हैं। अब बस सभी को इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।