Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArmaan Malik Finally Reacted On Him Converting In To Islam For Get Second Married With Kritika Malik After Payal Malik

अरमान मलिक हिंदू हैं या मुस्लिम खुद बताया सच, धर्म बदलने के सवाल पर कहा- 14 साल पहले मैंने अपना...

  • बिग बॉस शो में भले ही यूट्यूबर अरमान मलिक फिनाले में अपनी जगह नहीं बना पाए, लेकिन पूरे सीजन वो अपनी दो शादियों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। घर में अरमान की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त को होने वाला है। ग्रैंड फिनाले में बस कुछ ही घंटे बाकी है। ऐसे में फैंस और टॉप 5 फाइनलिस्ट की धड़कने काफी तेज हो रही हैं। फिनाले में सभी घरवालों को पछाड़करसना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक ने अपनी जगह बनाई है। बिग बॉस शो में भले ही यूट्यूबर अरमान मलिक फिनाले में अपनी जगह नहीं बना पाए, लेकिन पूरे सीजन वो अपनी दो शादियों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। घर में अरमान की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है। अरमान को लेकर कई बातें सामने आई हैं। ऐसे में अब शो से बाहर आने के बार अरमान ने अपने धर्म परिवर्तन को लेकर रिएक्ट किया है। लोगों हमेशा ही उनके हिंदी और मुस्लिम होने पर सवाल करते नजर आए हैं। इन सभी सवालों के जवाब उन्होंने खुद दिए है।

इस वजह से उठते हैं दो शादी पर सवाल

अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद लगातार इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अरमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद के धर्म परिवर्तन के सवाल पर जवाब दिया। दरअसल, हिंदू मैरिज एक्ट में बिना पहली पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी करना अपराध माना जाता है। ऐसे में लोगों के मन में हमेशा ही ये सवाल आता है कि बिना पायल के होते हुए अरमान ने कृतिका से शादी कैसे कर ली। क्या उन्होंने दूसरी शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था।

क्या दूसरी शादी के लिए अरमान ने कबूल किया इस्लाम

बिग बॉस ओटीटी 3 से इविक्ट हो चुके अरमान मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सवालों का जवाब दिया। अरमान मलिक से जब उनके धर्म परिवर्तन पर सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया क्या उन्होंने सच में दो शादी के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया? इस पर उन्होंने कहा, "मैं हिंदू हूं और आप मेरे नाम के कारण शायद कुछ और सोच रहे होंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं है. वह आज भी हिंदू धर्म को ही मानते हैं। मैंने 14 साल पहले स्टेज शोज की वजह से संदीप मलिक अपना नाम बदल कर अरमान मलिक कर लिया था।"

 

ये भी पढ़ें:ग्रैंड फिनाले में फिर भिड़े अरमान मलिक-विशाल पांडे, कहा- पूरे शो में तेरी नजर…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें