Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Vada pav girl Chandrika Dixit Say Sorry To Sai Ketan Rao After Massage Controversy Shivangi Khedkar

Bigg Boss Ott 3: 'मसाज' बवाल के बाद अब साईं केतन के सामने घुटनों पर बैठी चंद्रिका दीक्षित, कहा- जब तू टच करता तो…

  • वीकेंड के वार में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शो में पायल मलिक अपने पति अरमान मलिक और कृतिका मलिक को सपोर्ट करने पर पहुंची थी। दूसरी तरफ साईं केतन राव की बेस्ट फ्रेंड शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका दीक्षित का असली चेहरा सबको दिखाया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस वक्त काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। इस वक्त जीत को लेकर हर कोई एक-दूसरे पर चाल चलता दिख रहा है। वीकेंड के वार में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शो में पायल मलिक अपने पति अरमान मलिक और कृतिका मलिक को सपोर्ट करने पर पहुंची थी तो वहीं, दूसरी तरफ साईं केतन राव की बेस्ट फ्रेंड शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका दीक्षित का असली चेहरा सबको दिखाया। इस दौरान शिवांगी ने मसाज वाले वाले में वड़ा पाव गर्ल की जमकर लताड़ लगाई। ऐसे में ब चंद्रिका का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो साईं के सामने घुटनों पर बैठी नजर आ रही हैं।

साईं के सामने घुटनों पर बैठीं चंद्रिका दीक्षित

'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो सामने आया है। ये वीडियो वीकेंड के वार के बाद उस वक्त का है, जब साईं केतन की दोस्त शिवांगी खेडकर ने उनसे मसाज को लेकर कई सवाल किए थे। अनिल कपूर ने भी शिवांगी का साथ देते हुए वड़ा पाव गर्ल पर सवालों के तीखे बाण चलाए। चंद्रिका का नया वीडियो सामने अया है, जिसमें वो साईं केतन राव के सामने घुटनों पर बैठकर हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आ रही हैं। वो कहती हैं, 'मैं तो तुझे उस तरीके से देखा ही नहीं, लेकिन हां ये बोला कि अगर तू टच करता तो वो गलत जाता।' चंद्रिका अपनी बात कहते हुए रोती नजर आईं। साईं उन्हें शांत करती दिखीं। ये वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है।

क्या था पूरा मामला?

वीकेंड के वार में आईं शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका से कहा, 'मैंने एक क्लिप देखा जिसमें चंद्रिका जी या सना मकबूल बात कर रहे हैं। चंद्रिका जी बता रही हैं कि कैसा साईं मुझे मसाज देना चाहता था और बहुत आसान से मुझे यकीन है कि वो पीआर ने ही किया है। उनकी टीम ने बाहर के आर्टिकल भी डाल दिए हैं कि कैसे साईं उन्हें मसाज देना चाहते थे, वह इसके लायक नहीं हैं। 'या ये वही है चंद्रिका जी, जो हर बार यही कहती है कि मैं जो भी कहती हूं, मुंह पर कहती हूं।' इसके अलावा भी शिवांगी ने चंद्रिका से काफी कुछ कहा, जिसे सुनने के बाद उन्हें काफी बुरा लगा।

 

ये भी पढ़ें:विशाल को थप्पड़ मारने से पहले लवकेश ने अरमान से कही थी ये बात, फिर मचा बवाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें