Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Provoke Armaan Malik For Vishal Pandey Kritika Malik After He Slapped Him In Show

BB OTT 3: विशाल को थप्पड़ मारने से पहले लवकेश ने अरमान से कही थी ये बात, जिसे सुन पारा हुआ हाई, दोस्त ने रचा सार प्लान?

  • BB OTT 3: बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया। शो से टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी को बेघर कर दिया गया। मुनीषा से पहले नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास शो से बाहर हुई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 06:55 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर का माहौल इस वक्त काफी गरमाया है। बीते दिनों वीकेंड के वार के बाद कृतिका मलिक पर कमेंट करने को लेकर पहले पायल मलिक ने उन्हें जमकर लताड़ा। उसके बाद अरमान मलिक को विशाल पर इनता गुस्सा आया कि उन्होंने बिना उसकी बात सुने ही थप्पड़ जड़ दिया। इस बात को लेकर न सिर्फ फैंस, बल्कि विशाल की फैमिली और स्टार्स में काफी गुस्सा भरा हुआ है। हर कोई अरमान मलिक को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब एक ऐसा सच सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। इन सबके पीछे कहीं न कहीं विशाल के दोस्त लवकेश कटारिया का हाथ है। आइए जानते है कैसे?

थप्पड़ कांड के पहले कटारिया ने अरमान से कही थी ये बात?

@Biggboss18live एक्स ट्विटर की रिपोर्ट के अनुसार, विशाल पांडे के बेस्ट फ्रेंड यानी लवकेश कटारिया ने अरमान मलिक से कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद उन्हें इतना गुस्सा आया कि वो अपना आपा खो बैठे। लवकेश कटारिया ने अरमान ने कहा था, 'अगर मैं तुम्हारी जगह होता था झापड़ देता... और ये बात अरमान के दिमाग में घुस गई और उसने बाद में वही किया, विशाल को थप्पड़ मारा।' ये बात साफ है विशाल के इस पूरे मामले के पीछे कहीं न कहीं कटारिया का पूरा हाथ है। एक तरफ वो विशाल को अपना सबसे अच्छा दोस्त बोलते हैं और दूसरी तरफ उसके लिए स्टैंड तो लिया नहीं, ऊपर से अरमान के दिमाग में ये सारी बातें भरीं।

 Vishal Pandey

शो इस कंटेस्टेंट का हुआ सफर हुआ खत्म

बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया। शो से टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी को बेघर कर दिया गया। मुनीषा से पहले नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास शो से बाहर हुई हैं। ऐसे में अब घर में सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया और रैपर नैजी के बीच कांटे की टक्कर है।

 

ये भी पढ़ें:बेटे को सरेआम थप्पड़ खाता देख विशाल पांडे के मां-बाप का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें