Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Nominate Ranvir Shorey In Elimination Week 3 If She Will Get Eviction Power

Bigg Boss Ott 3: नॉमिनेशन राउंड में शिवानी कुमारी इसे करना चाहती हैं घर से बाहर किया खुलासा, कहा- वो हमेशा मेरे साथ...

  • तीसरे हफ्ते घर के आठ कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया है। ऐसे में शिवानी कुमारी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि अगर उन्हें किसी को घर से बाहर करने की पावर मिले तो किसी बेघर करना पसंद करेंगे। इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको भी हैरान होगी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 01:56 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' शुरू से ही सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो ओटीटी पर 21 जुलाई से शुरू हुआ था और देखते ही देखते एक हफ्ता बीत गया। शो में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी, जिसमें से अब 13 लोग घर में बचे हैं। शो से सबसे पहले यानी तीसरे दिन ही नीरज गोयत को बाहर कर दिया गया था। उसके पायल और फिर पौलोमी को घर से बेघर कर दिया गया। ऐसे में अब तीसरे हफ्ते घर के आठ कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया है। ऐसे में शिवानी कुमारी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि अगर उन्हें किसी को घर से बाहर करने की पावर मिले तो किसी बेघर करना पसंद करेंगे। इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको भी हैरान होगी।

तीसरे हफ्ते नॉमिनेट हुए ये आठ कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' के तीसरे हफ्ते घर में बचे 13 कंटेस्टेंट में 8 को नॉमिनेट किया गया है। इसमें विशाल पांडे, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबूल, मुनीषा खटवानी, दीपक चौरसिया और सना सुल्ताना का नाम शामिल है। इसी बीच अब शिवानी कुमारी ने बताया कि वो किसी घर से बाहर देखना चाहती हैं। हाल ही में शिवानी से लवकेश कटारिया और अरमान मलिक सवाल पूछा कि अगर तुझे आठ नॉमिनेट लोगों में से किसी को बाहर भेजने की पावर मिले तो तू किसे बाहर भेजेगी, दिल से बताना?

शिवानी ने लिया इसका नाम

अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का सवाल सुनकर शिवानी ने कहा, 'मुझे अगर मौका मिले तो मैं रणवीर भैया को बाहर करूंगी।' रणवीर को नॉमिनेट करने की वजह पूछने पर शिवानी ने कहा, 'अगर हम कुछ कह देते हैं तो वो बार-बार मुंह बना लेते हैं। हमेशा मेरे साथ लड़ने के लिए तैयार रहते हैं।' इस पर अरमान ने कहा कि मेरा नाम क्यों नहीं लिया मैं भी तो नॉमिनेट हूं? शिवानी ने कहा कि आप अपना काम कर रहे हैं मैं अपना करूंगी अगर मुझे मौका मिला तो। इसके बाद यही सवाल सना से किया गया तो उन्होंने ने नाम लेने से साफ इनकार कर दिया।

 

 

ये भी पढ़ें:क्या 'लेस्बियन' हैं पायल और कृतिका ? बाहर आते ही पौलोमी ने दिया इस सवाल का जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें