Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Poulomi Das REACTION On Armaan Malik Both Wife Kritika Malik And Payal Malik Are Lesbian Video Viral

Bigg Boss Ott 3: क्या 'लेस्बियन' हैं पायल और कृतिका मलिक? घर से बाहर आते पौलोमी दास ने दिया इस सवाल का जवाब

  • शो से बाहर जाने के बाद पौलोमी लगातार इंटरव्यू देती और घरवालों को लेकर खुलासे करती नजर आ रही हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। पौलोमी ने पायल और कृतिका मलिक के 'लेस्बियन' होने के सवाल का जवाब दिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू से ही चर्चा में बना हुआ है। इस शो में पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी यूट्यूबर, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, स्टार्स और पत्रकार ने एंट्री ली। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हुए हैं और तीन कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया। शो से पहले नीरज गोयत, फिर पायल मलिक और उसके बाद पौलोमी दास को घर से बेघर कर दिया गया। ऐसे में अब शो से बाहर जाने के बाद पौलोमी लगातार इंटरव्यू देती और घरवालों को लेकर खुलासे करती नजर आ रही हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में पौलोमी ने पायल और कृतिका मलिक के 'लेस्बियन' होने के सवाल का जवाब दिया है।

क्या 'लेस्बियन' हैं पायल और कृतिका?

Filmymantramedia को दिए इंटरव्यू में पौलोमी दास ने शो को लेकर काफी सारी बातें की। इस दौरान पौलोमी से पूछा गया कि क्या पायल मलिक और कृतिका मलिक लेस्बियन हैं? इसके बाद पौलोमी ने जो जवाब दिया वो काफी चर्चा में बना हुआ है। ये सवाल सुनते ही पौलोमी ने सीधा रिपोर्टर को हल्के से चिल्लाते हुए इस बात को पूरी तरह से नकारा। उन्होंने कहा, 'हट्ट.. ऐसा नहीं है यार, वो बहन जैसी हैं दोनों। मुझे लगता है बहनों के लिए ये शब्द इस्तेमाल करना सही तरीका होगा। हां पर मुझे लगता है कि दोनों काफी अच्छी साथी हैं एक दूसरे की।' इसके बाद रिपोर्टर पूछता है, 'क्या इस तरह की रिलेशनशिप सोसाइटी के लिए अच्छी हैं?' इसपर पौलोमी कहती हैं, ''मुझे नहीं पता।'  

वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो के सामने आते ही लोग इस पर जमकर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'रिपोर्टर कितने पारिवारिक सवाल पूछ रहा है..।' एक ने लिखा, 'जो जैसा होता है दूसरो को भी वही समझता है।' एक लिखता, 'सब छोड़ो ये इंटरव्यू जो ले रहा है वो है कौन लड़का या लड़की या क्या???' इस तरह से लोग रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें, शो में पौलोमी और शिवानी कुमारी के बीच जमकर विवाद देखने को मिला है। बाहर आते ही पौलोमी शिवानी पर अपना गुस्सा निकालती नजर आ रही हैं।

 

ये भी पढ़ें:मसाज बवाल के बाद चंद्रिका-साईं केतन के बीच हुई सुलह, विशाल बोले- रात को दोनों…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें