Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Shivani Kumari Mother Gets Emotinal And React Fight In Anil Kapoor Show Read Here

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस पर फूटा शिवानी कुमारी की मां का गुस्सा, कहा- सब लोग मिलकर मेरी बेटी के साथ गलत...

  • शिवानी को उनके बोलने के तरीके, चलने फिरने और यहां तक उनके पहनावे को लेकर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। कई बार शिवानी को घर में रोते भी देखा गया। इसी बीच अब शिवानी कुमारी की मां का बेटी को लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: अनिल कपूर होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में इस वक्त घमासान बना हुआ है। शो में एक इस बार देश के जाने माने पत्रकार से लेकर देश के लिए खेलने वाले बॉक्सर के साथ गांव की देसी छोरी शिवानी कुमारी ने एंट्री की है। शिवानी अपनी दिहाती भाषा और गांव के सिंपल पहनावे की वजह से एक तरफ जहां लोगों के दिलों को जीत रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ घर वाले उनकी इसी बात से काफी इरिटेट हो रहे हैं। वो लगातार शिवानी को उनके बोलने के तरीके, चलने फिरने और यहां तक उनके पहनावे को लेकर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। कई बार शिवानी को घर में रोते भी देखा गया। इसी बीच अब शिवानी कुमारी की मां का बेटी को लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है।

मेरी बेटी को परेशान कर रहे हैं सब मिलकर

टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में शिवानी कुमारी मां ने बेटी को लेकर काफी कुछ कहा। घर में जिस तरह से शिवानी के साथ बर्ताव किया जा रहा है उस लेकर उनकी मां ने कहा, 'याद आ रही है उसकी। ये सोच कर रोना रहा है की मेरी बिटिया को कितना परेशान कर रहे हैं वो सब वहां पर। लोग जब शिवानी से लड़ते हैं, हमें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। लेकिन टीवी पर उसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।'

चोट गई थी उसे हमें भी रोना आ रहा था उसे देखकर

शिवानी कुमारी की मां ने आगे कहा, 'चोट लग गई थी उसे, रो रही थी बैठकर वो कल घर में। उसको देखकर मैं भी रो रही थी। मैंने जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि वो अनिल कपूर से मिल पाएगी। हम तो बस उन्हें टीवी पर ही देखा है।' बता दें कि हाल ही में एक टास्क के दौरान शिवानी ने पौलमी दास को धक्का दे दिया था, ताकि वो इस टास्क को पहले पूरा कर पाएं। इसके बाद घर में काफी बवाल हुआ और अनिल कपूर ने भी शिवानी को काफी कुछ सुनाया।

 

ये भी पढ़ें:ये हैं लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड? हॉटनेस में देती हैं बॉलीवुड हसीनाओं को मात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें