Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Shivani Kumari And Deepak Chaurasia In Nomination List Know Who Is Evicted In Anil Kapoor Show

Bigg Boss OTT 3: नीरज गोयत के बाद शो से कटेगा इस कंटेस्टेंट का पत्ता? नाम सुनकर लगेगा तगड़ा झटका

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में बिग बॉस शो को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। आइए देखते हैं नीरज के बाद घर से किसका पत्ता साफ होने वाला है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: ओटीटी पर 'बिग बॉस ओटीटी 3' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस बार शो को अनिल कपूर होस्टेड कर रहे हैं। शो में पिछली बार की तरह इस बार भी स्टार्स से लेकर पत्रकार, रैपर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरने एंट्री मारी हैं। शो से पहले कंटेस्टेंट नीरज गोयत को एलिमिनेट कर दिया गया है। ऐसे में अब बाकियों पर भी एक एक करके एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। इसी बीच शॉकिंग इविक्शन की खबर सामने आ रही है। आइए देखते हैं नीरज के बाद घर से किसका पत्ता साफ होने वाला है।

घर कौन होगा घर से बेघर?

'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में बिग बॉस शो को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। biggbossott3.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार वोटिंग ट्रेंड की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। घर के सात कंटेस्टेंट का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लवकेश कटारिया, दूसरे पर पायल मलिक, तीसरे पर शिवानी कुमारी, चौथे पर साईं केतन राव, पांचवे पर अरमान मलिक, छठे नंबर पर सना सुल्ताना और सातवें नंबर पर दीपक चौरसिया का नाम शामिल है।

सामने आई तस्वीर में तीर का निशान शिवानी कुमारी की तरफ है। वहीं, कैप्शन में लिखा है कि मेकर्स दीपक चौरसिया को एविक्ट नहीं करेंगे। अब देखना ये है कि शिवानी और दीपक में से कौन बाहर होता है। बता दें कि ज्यादातर लोगों ने कटारिया और साईं को सेफ बताया है और शिवानी को बाहर करने की बात लिखी है।

घर में बचे ये 15 कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बॉक्सर नीरज गोयत के बाहर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, मैक्सएक्सटर्न, रैपर नैजी बचे हैं।

 

ये भी पढ़ें:बिग बॉस की सजा के दौरान बेहोश हुई शिवानी, घरवाले तुरंत ले गए मेडिकल रूम में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें