Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Fainted During Bigg Boss Punishment Ranvir Shorey In Anil Kapoor Show

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस की सजा के दौरान बेहोश हुई शिवानी, आखिर क्यों लोगों ने की शो से बाहर निकालने की मांग

  • टास्क में गलती से शिवानी की वजह से पौलमी दास को चोट लग गई थी। पौलमी ने शिवानी पर जान कर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है। इसके बाद बिग बॉस ने शिवानी और रणवीर शौरी को एक अजीब सजा दी, जिसके करने के दौरान शिवानी बेहोश हो गई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इस वक्त बज बना हुआ है। ये शो 21 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। शो शुरू हुआ नहीं कि कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार लटकनी शुरू हो गई। यही नहीं, शो का पहला एलिमिनेशन यानी नीरज गोयत को भी बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में 15 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। इसी बीच बिग बॉस ने घरवालों को मैजिक वेल टास्क दिया था। इस टास्क में गलती से शिवानी की वजह से पौलमी दास को चोट लग गई थी। पौलमी ने शिवानी पर जान कर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है। इसके बाद बिग बॉस ने शिवानी और रणवीर शौरी को एक अजीब सजा दी, जिसके करने के दौरान शिवानी बेहोश हो गई।

बिग बॉस की सजा के डर से बेहोश हुईं शिवानी

'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में रणवीर शौरी कान पकड़कर कुएं के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए बोल रहे हैं 'मेरे प्यारे घरवालों मुझे माफ कर दो।' यही लाइन दोहराते हुए वो चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। रणवीर के बाद शिवानी को भी यही करने की सजा मिली थी। वो रोते हुए कहती हैं कि बिग बॉस मुझे कोई भी सजा दे दो मैं ये नहीं कर सकती। इसके बाद शिवानी जाकर उसी कुंए पर बैठती हैं और रोते हुए बेहोश हो जाती हैं। उसे बेहोश होता देख सभी घरवाले घबरा जाते हैं। वो शिवानी को मेडिकल रूम में लेकर भागते हैं। बिग बॉस इन दोनों को किस बात की सजा दे रहे हैं ये बात अभी तक पता नहीं चली।

लोगों ने की शिवानी को शो से बाहर करने की मांग

इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने शिवानी कुमारी को घर से बाहर करने की बात करनी शुरू कर दी है। सभी उनके बेहोश होने को नाटक बताया है। वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें शो में बिना मतलब बुलाने की बात कर रहे हैं। कई ने तो ये भी कहा कि शिवानी गेम नहीं खेल पा रही हैं उन्हें शो से बाहर कर देना चाहिए। ऐसे कई और कमेंट्स हैं, जिसमें शिवानी को घर से बाहर करने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें