Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sanju Rathod Nakash Aziz Nikhita Gandhi Performance Sana Makbul Ranvir Shorey Naezy Kritika Sai Ketan

Bigg Boss Ott 3: ग्रैंड फिनाले से पहले घर में हुई खास मेहमानों की एंट्री, आते ही बिग बॉस हाउस में मचा धमाल

  • 2 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक पहुंचे हैं। इन पांचों के बीच विनर की ट्रॉफी को लेकर टक्कर देखने को मिलेगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Finale: अनिल कपूर का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। शो में 17 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी, जिसमें से अब पांच कंटेस्टेंट ही बचे हैं, जो अब ग्रैंड फिनाले में एंट्री कर चुके हैं। 2 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक पहुंचे हैं। इन पांचों के बीच विनर की ट्रॉफी को लेकर टक्कर देखने को मिलेगा। ऐसे में फिनाले पहले घर में खास सदस्य की एंट्री हुई, जिसके आते ही बिग बॉस के घर का पूरा माहौल ही बदल गया।

बिग बॉस के घर में आया खास मेहमान

'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में टॉप 5 कंटेस्टेंट धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट अपना गेम भूलकर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो के नए प्रोमो शेयर किए हैं। अनिल कपूर के शो में संजू राठौड़ ने एंट्री की। सभी कंटेस्टेंट संजू राठौर के परफॉर्मेंस को एंजॉय करते और जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। संजू अपना हिट सॉन्ग 'गुलाबी साड़ी' गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'संजू राठौड़ के बीट्स पर घरवालों ने किया ग्रूव।'

 

नकाश अजीज और निकिता गांधी ने मचाया धमाल

संजू राठौर के अलावा घर में सिंगर नकाश अजीज और निकिता गांधी भी आने वाले हैं। प्रोमो में दोनों अपने गाने और डांस से घरवालों को एंटरटेन करते नजर आए। उनके सॉन्ग पर सभी जमकर थिरके और खूब एंजॉय किया। अब सभी को कल के दिन का बेसब्री से इंतजार है। देखना होगा कि कल यानी ग्रैंड फिनाले में विनर का खिताब कौन अपने नाम करेगा।

 

ये भी पढ़ें:फिनाले से पहले पलटे मुनव्वर फारूकी, कभी कहा नेजी बने विनर और अब इसके लिए…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें