Bigg Boss Ott 3: फिनाले से पहले पलटे मुनव्वर फारूकी, कभी कहा नेजी बने विनर अब इसके लिए मांग रहे हैं वोट, फैंस हुए हैरान
- फिनाले से पहले हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम ले रहा है और उसके लिए वोट्स की अपील कर रहा है। ऐसे में मुनव्वर फारूकी ने भी अपने फेवरेट के लिए वोट्स की अपील की है।
Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कल यानी 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले हैं। शो को उसको पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और जल्द ही इस सीजन को इसका विनर मिल जाएगा। ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक पहुंचे हैं। ऐसे में फिनाले से पहले हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम ले रहा है और उसके लिए वोट्स की अपील कर रहा है। ऐसे में मुनव्वर फारूकी ने भी अपने फेवरेट के लिए वोट्स की अपील की है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो जहां पहले नेजी को विनर के तौर पर देखना चाहते थे वहीं अब वो किसी और के लिए वोट मांग रहे हैं। आइए जानते हैं कौन है वो?
नेजी को छोड़ इस कंटेस्टेंट के लिए मुनव्वर ने मांगे वोट्स
मुनव्वर फारूकी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से उनके गेम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सवाल किए। शो के दौरान मुनव्वर को नेजी की जमकर तारीफ करते सुना गया था। उन्होंने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि नेजी इस सीजन के विनर बनें, लेकिन फिनाले से पहले ही मुनव्वर अपनी बात से पलटते नजर आए। मुनव्वर का एक वीडियो सामने सामने आया है, जिसमें वो नेजी के लिए नहीं, बल्कि सना मकबूल को विनर के तौर पर देखने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में मुनव्वर कहते हैं, 'मैं नेजी और सना को विनर बनते देखना चाहता हूं, लेकिन दिल से चाहता हूं कि सना जीते। वो मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है।'
फिनाले से पहले कटा इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता
बिग बॉस ओटीटी 3 के आखिरी वीकेंड का वार में लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को बाहर कर दिया गया है। इन दोनों से पहले शो से विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, अदनान शेख शो से बाहर हो गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।