Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sai Ketan Rao Best Friend Shivangi Khedkar BLASTS Chandrika Dixit She Show Vada Paw Girl Real Face

Bigg Boss OTT 3: 'मसाज' मामले पर साईं केतन की दोस्त ने किए बड़े खुलासे, चंद्रिका दीक्षित के डबल गेम का किया पर्दाफाश

  • Bigg Boss OTT 3: वीकेंड के वार में साईं केतन राव की बेस्ट फ्रेंड शिवांगी खेडकर ने एंट्री की। शिवांगी को देखकर साईं के चेहरे पर जहां बड़ी सी मुस्कान आई, वहीं, दोनों एक-दूसरे को देखकर इमोशनल भी हो गए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बीते दिनों वीकेंड के वार में अनिल कपूर का पारा काफी हाई दिखा। अनिल ने एक-एक कर सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। पहली बार घरवाले भी कूल अनिल का ऐसा अवतार देख दंग नजर आए। वीकेंड के वार में साईं केतन राव की बेस्ट फ्रेंड शिवांगी खेडकर ने एंट्री की। शिवांगी को देखकर साईं के चेहरे पर जहां बड़ी सी मुस्कान आई, वहीं, दोनों एक-दूसरे को देखकर इमोशनल भी हो गए। शिवांगी शो पर साईं को सपोर्ट और मसाज वाले वाले में चंद्रिका दीक्षित की क्लास लगाने आईं थीं। शिवांगी, चंद्रिका का असली चेहरा सबके सामने दिखाया। इस दौरान का क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सना को इस तरह से बोलने की जरूरत क्यों है...

वीकेंड का वार में साईं केतन राव संग मसाज मामले में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की जमकर आलोचना की गई। शो में आईं शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका से कहा, 'मैंने एक क्लिप देखा जिसमें चंद्रिका जी या सना मकबूल बात कर रहे हैं। चंद्रिका जी बता रही हैं कि कैसा साईं मुझे मसाज देना चाहता था और बहुत आसान से मुझे यकीन है कि वो पीआर ने ही किया है। उनकी टीम ने बाहर के आर्टिकल भी डाल दिए हैं कि कैसे साईं उन्हें मसाज देना चाहते थे, वह इसके लायक नहीं हैं। 'या ये वही है चंद्रिका जी, जो हर बार यही कहती है कि मैं जो भी कहती हूं, मुंह पर कहती हूं।'

आपने साफ कहा है कि साईं आपके भाई जैसा है फिर...

इसके बाद शिवांगी आगे कहती हैं, 'मैंने आज तक उन्हें किसी के बारे में नहीं बताया, किसी भी चीज किसी के मुंह पे कहते हुए नहीं देखी। हर बार वो जाती है, जो उनके चुने हुए लोग हैं, उनके पास चली जाती है या कहती है पता है आज साईं ने क्या कहा। उनके पास ईमानदारी से अपना कोई मुद्दा नहीं है। वो सिर्फ 40 चपाती बनाती है, और कहती है कि मैं जो भी बोलती हूं, मुंह पर बोलती हूं या फिर जाकर बिल्कुल पीछे सना मकबूल के साथ चुगली करती है। अगर आपको लेना है उड़ता हुआ तीर तो फिर उसे अपना लो। आपने साफ कहा है कि साईं आपके भाई जैसा है, उसकी मंशा कभी गलत नहीं हो सकती तो आपको सना को इस तरह से बोलने की जरूरत क्यों है। आपने साफ कहा है कि साईं आपके भाई जैसा है, उसकी मंशा कभी गलत नहीं हो सकती तो आपको सना को इस तरह से बोलने की जरूरत क्यों है।' इन सारी बातों को सुनकर अनिल कपूर ने कहा कि ये एक लड़के की इमेज का सवाल है जो है उसे साफ-साफ बताओ।

 

ये भी पढ़ें:विशाल के मुंह से पत्नी के लिए ऐसा कमेंट सुन भड़के अरमान, फिर पार हुई सारी हदें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें