Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Slapped Vishal Pandey On Comment Wife Kritika Malik Payal Malik Video Viral

Bigg Boss Ott 3: पत्नी के लिए विशाल के मुंह से ऐसा कमेंट सुन भड़के अरमान, जड़ा जोरदार चांटा, मिनटों में वायरल हुए वीडियो

  • पायल मलिक ने घर में आकर विशाल पांडे को कृतिका पर कमेंट करने को लेकर जमकर लताड़ा। पत्नी के लिए ऐसी बातें सुनकर अरमान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने विशाल को एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बीते दिनों वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। इस बार अनिल कपूर भी पूरे फॉर्म में नजर आए। शो के तीसरे हफ्ते घर का एक और सदस्य बाहर हो गया है। बीते दिनों शो से शो से टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी का सफर खत्म हो गया है। एक तरफ जहां मुनीषा के बाहर होने से घरवाले दुखी थे। वहीं, दूसरी तरफ पायल मलिक ने घर में आकर विशाल पांडे को कृतिका पर कमेंट करने को लेकर जमकर लताड़ा। पत्नी के लिए ऐसी बातें सुनकर अरमान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने विशाल को एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पायल ने विशाल से किया सवाल

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बीते दिनों पायल मलिक ने एंट्री की थी । वो सिर्फ घर में विशाल का सच सबके सामने लाने के लिए आईं थी। हाल ही में विशाल ने कृतिक मलिक को पसंद करने की बात लवकेश कटारिया से कही थी, जिसे सुनने के बाद पायल का पारा काफी हाई हुआ। उन्होंने वीकेंड के वार में अनिल कपूर के साथ विशाल से पूरा सच बताने के लिए कहा। विशाल ने इस बात को बार-बार क्लियर किया कि उसने कहा कि 'भाभी अच्छी लगती हैं', लेकिन मेरा इरादा गलत नहीं था। ये सुनकर अनिल कपूर भड़क जाते हैं कि अगर आपका इरादा गलत नहीं था तो आपने लवकेश के कान में ये बात क्यों कही। इस बात का विशाल के पास कोई जवाब नहीं था।

अरमान ने विशाल को जड़ा चांटा

वीकेंड के वार के बाद घर का पूरा माहौल गर्माया हुआ है। अरमान मलिक का गुस्सा विशाल को लेकर इस वक्त काफी बढ़ा हुआ है। अरमान ने विशाल से सवाल किया, 'तेरी आदत अभी से ऐसी है कि पहले से ऐसी है।' इस पर विशाल कहता है, 'मैंने उस वक्त ऐसा कुछ नहीं बोला था।' इस बात को सुनते ही अरमान, लव कटारिया से कहते हैं, 'आज मेरे लिए ऐसा बोला कल तेरे घर वालों के लिए बोलेगा।' अरमान ने लव से पूछा कि इसके क्या कहा था तेरे कान में? इस पर लव ने फिर से कहा, 'भाभी अच्छी लगती है।' ये सुनने के बाद अरमान अपना कंट्रोल खो बैठते हैं और विशाल को एक जोरदार चांटा रसीद करते हैं। इसके बाद सभी घरवाले उन्हें अलग करने आतें। अरमान की इस हरकत से विशाल भी काफी गुस्से में दिखे।

 

ये भी पढ़ें:पायल पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- कृतिका ने पहले शादी में काम किया फिर उसके पति…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें