Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 PROMO Armaan Malik Kritika Malik Poulomi Das Talk About Payal Malik After Her Eviction Watch Video

Bigg Boss Ott 3: पायल मलिक के बाहर होते ही कृतिका ने सौतन को लेकर कहा- वो जब तक यहां पर थी...

  • पायल के बाहर होते ही घर में उनकी बातें शुरू हो गई हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान, कृतिका और पौलमी पायल को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: अनिल कपूर होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, ये और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो में जीत को लेकर सभी एक-दूसरे के दुश्मन बनते जा रहे हैं। सामने भले ही वो दोस्त बनने का दिखावा कर रहे हो, लेकिन जब नॉमिनेशन की बात आती है तो उनका असली चेहरा देखना शुरू होता है। कुछ ऐसा ही वीकेंड के वार में भी देखा गया। शो के दूसरे एलिमिनेशन में पायल मलिक को शो से बाहर कर दिया गया और उन्हें नैजी ने नॉमिनेट किया। वहीं, अब पायल के बाहर होते ही घर में उनकी बातें शुरू हो गई हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान, कृतिका और पौलमी पायल को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

पायल को लेकर बात करते दिखे घरवाले

पायल मलिक के बाहर जाने से घर का माहौल अचानक ही बदल गया। घर के बाहर जाते ही पायल शो को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। वहीं, अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरमान मलिक, कृतिका और पौलमी आपस में बात करती नजर आ रही हैं। पौलमी कहती हैं, 'जब तक वो घर में थी, उसने सबको खाना खिलाया। याद रखा कि कोई भूखा न सोए।' इसके बाद अरमान कहते हैं, 'उसने केयर की सबकी। आगे से आगे सब काम किया। मैं बना देती हूं मैं कर देती हूं।' इसके बाद कृतिका कहती हैं, 'उसका ऐसा ही है वो घर पर भी ऐसा ही किरती है।' पौलमी कहती हैं मैं दिन से उसकी इज्जत करती हूं।

नीरज और पायल के बाद बचे ये कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बॉक्सर नीरज गोयत और पायल मलिक के बाहर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, रैपर नैजी और मुनीषा खटवानीबचे हैं।

 

ये भी पढ़ें:बिग बॉस पर फूटा शिवानी की मां का गुस्सा, कहा- सब लोग मिलकर मेरी बेटी के साथ…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें