Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Poulomi Das Share Her First Post After Elimination And Slams On Anil Kapoor Show And Shivani Kumari

Bigg Boss Ott 3: घर से बाहर होती ही फूटा पौलोमी दास का गुस्सा, कहा- मुझे शो से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि मैंने...

  • शो से बाहर होती ही फूटा पौलोमी दास का गुस्सा, कहा- मुझे शो से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि मैंने...

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' को शुरू हुए महज कुछ ही दिन बीता है और शो से तीन कंटेस्टेंट का सफर पूरी तरह से खत्म हो गया है। शो से महज तीन दिनों में नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया था। उसके बाद शो पायल मलिक बाहर हुईं और फिर बीते दिनों पौलोमी दास को एलिमिनेट कर दिया गया। ये तीनों कंटेस्टेंट ही शो के लिए काफी स्ट्रांग माने जा रहे थे। पौलोमी को लेकर घर में काफी कुछ देखने को मिला। एक तरफ जहां कई कंटेस्टेंट संग उनकी अच्छी बॉन्डिंग रही तो वहीं कई उन्हें पसंद नहीं करते थे। ऐसे में अब शो से बाहर जाते ही पौलोमी ने बिग बॉस से एलिमिनेट होने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

शो से बाहर होते ही बिग बॉस पर भड़की पौलोमी दास

एक्ट्रेस पौलोमी दास को बीते दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' से एलिमिनेट किया गया है। उनका एलिमिनेशन फैंस के लिए काफी बड़ा झटका रहा है। बिग बॉस से बाहर आते ही पौलोमी ने शो और घरवालों पर अपना गुस्सा निकाला है। पौलोमी ने अपने एविक्शन का वीडियो एक्स ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'हाहाहा, सिर्फ इसलिए कि मैंने अपने ऊपर की गई कमेंट्स के खिलाफ आवाज उठाई। इसके बाद उन्होंने मुझे दरवाजा दिखा दिया। वे अपने शो में मजबूत, राय रखने वाली लड़की नहीं चाहते, इसके बजाय वे चाहते हैं कि अनपढ़ लोग उन्हें और अधिक घटिया कंटेंट दें।' पौलोमी के इस पोस्ट से साफ है कि उन्होंने भले ही शिवानी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ है।

पौलोमी के बाद अब शो में इन कंटेस्टेंट के बीच होगी टक्कर

'बिग बॉस ओटीटी 3' में सबसे पहले बॉक्सर नीरज गोयत फिर पायल मलिक और उसके बाद पौलोमी दास का सफर खत्म हुआ है। ऐसे में अब शो में 13 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। शो में सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, रैपर नैजी और मुनीषा खटवानी के बीच कांटे की टक्कर है।

ये भी पढ़ें:शिवानी की देहाती भाषा की पायल ने खोली पोल,कहा- वो ये इसलिए कर रही ताकि उसे यूपी…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें