Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Payal Malik On Shivani Kumari Up Language Use In Anil Kapoor Show

Bigg Boss Ott 3: शिवानी की देहाती भाषा को लेकर पायल ने खोली पोल, कहा- वो ये सब इसलिए कर रही है ताकि उसे यूपी...

  • पायल घर से जाने के बाद लगातार वीडियो पोस्ट कर घरवालों की पोल खोलती नजर आ रही हैं। उनका सबसे ज्यादा गुस्सा शिवानी कुमारी पर निकल रहा है। इसी बीच पायल ने शिवानी को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद आ भी यकीन नहीं कर पाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त काफी खबरों में छाया हुआ है। बिग बॉस को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। शो को शुरू हुए ये दूसरा हफ्ता है और इसके तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब शो मं 13 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच कांटे की टक्कर हो रही है। शो से नीरज गोयत, पायल मलिक और बीते दिनों पौलोमी दास भी शो से बाहर हो गई हैं। तीनों को ही काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था। शो में इस वक्त सबसे ज्यादा मलिक फैमिली चर्चा में बनी हुई है। पायल घर से जाने के बाद लगातार वीडियो पोस्ट कर घरवालों की पोल खोलती नजर आ रही हैं। उनका सबसे ज्यादा गुस्सा शिवानी कुमारी पर निकल रहा है। इसी बीच पायल ने शिवानी को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद आ भी यकीन नहीं कर पाएंगे। 

पायल ने किया शिवानी के देहाती भाषा पर वार

पायल मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायल शिवानी कुमारी की देहाती भाषा को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। पायल कहती हैं, 'अगर आप 24 घंटे जियो पर बिग बॉस लाइव देख रहे हैं तो आपने देखा होगा कि जब कठपुतली वाला टास्क हो रहा था तब वो कितनी अच्छी हिंदी बोल रही थी। इससे बिल्कुल साफ है कि वो शो में देहाती भाषा में सिर्फ इसलिए बोलती है ताकि उसे यूपी और गांव वाले का सपोर्ट और वोट मिले। देखिए ये कितनी चालाक है।' पायल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस भी भर भरकर कमेंट्स कर रहे हैं।

 

शो में बजे अब सिर्फ 13 कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बॉक्सर नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास के बाहर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, रैपर नैजी और मुनीषा खटवानीबचे हैं।

 

ये भी पढ़ें:हमारा पति बिस्तर पर...कृतिका मलिक पर क्या बोल गईं रूप राजपूत की दोनों बीवियां?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें