Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Naezy Slams Munawar Faruqui For Comment On Over Rapper Financial Condition Watch Video

मुनव्वर फारूकी ने नेशनल टीवी पर उड़ाया था नेजी का मजाक, रैपर ने कहा- इसमें उनका नुकसान है क्योंकि...

  • नेजी ने एक तरफ जहां सना के विनर बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने मुनव्वर फारूकी को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। शो में जिस तरह से मुनव्वर ने नेजी को रोस्ट करते हुए उनका मजाक बनाया उसकी वजह से रैपर को काफी ठेस पहुंची है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' सना मकबूल के विनर बनने के साथ ही खत्म हो गया है। सना इस सीजन की विनर बनीं और नेजी ने फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। सना ने बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख की बड़ी रकम भी अपने नाम किया। शो से बाहर आते ही सभी कंटेस्टेंट इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में नेजी ने सना के विनर बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, दूसरी तरफ नेजी ने मुनव्वर फारूकी को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। शो में जिस तरह से मुनव्वर ने नेजी को रोस्ट करते हुए उनका मजाक बनाया उसे लेकर रैपर को काफी ठेस पहुंची है।

मुनव्वर पर भड़के नेजी

नेजी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए मुनव्वर फारूकी को लेकर रिएक्ट किया। नेजी से जब बिग बॉस में आकर मुनव्वर के रोस्ट करने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा, 'लोगों को हंसाना जरूरी है, लेकिन इतना भी नहीं कि किसी को तुम चोट पहुंचाओ। फिलहाल मैंने उसे माफ कर दिया है। लेकिन इस इससे पता चलता है कि वो इंसान किस तरह का है और क्या सोचता है। इसमें उसका नुकसान है। इससे लोगों को पता चलेगा कि वो जोक के नाम पर कुछ भी बोल रहा है और किसी भी हद तक जा रहा है।'

आखिर नेजी को क्या कहा था मुनव्वर ने?

दरअसल, मुनव्वर फारूकी जब शो में आए थे उस वक्त उन्होंने नेजी को रोस्ट करते हुए कहा था, 'इस बार राशन कम आया ना? मेरे ख्याल से राशन और खाना बिग बॉस ने इस बार इसलिए कम रखा है, ताकि नेजी को अपनी घर वाली फीलिंग आये।' इस बात ने नैजी का दिल काफी दुखा था। बाद में नेजी ने ये बात सना को बताई थी और वो काफी इमोशनल भी हुए थे।

 

ये भी पढ़ें:शो से निकलते ही अरमान-रणवीर पर भड़के नेजी, कहा- नेशनल टीवी पर महिलाओं के साथ…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें