Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Adnaan Shaikh Slams Armaan Malik Over Kritika and Vishal Pandey Issue

Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख ने अरमान को दी सलाह, कृतिका के लिए कहा- इतनी ही परवाह है तो...

  • Bigg Boss OTT 3 Adnaan Shaikh: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख हर कंटेस्टेंट से सीधी टक्कर लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि बाहर की बातें करने को लेकर उन्हें बिग बॉस से वार्निंग भी मिल चुकी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस हाउस में अदनान शेख की एंट्री के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ है। अदनान शेख ने घर में जाने से पहले ही कहा था कि अभी तक माहौल काफी ठंडा लग रहा है। इसके अलावा लव कटारिया के साथ उनका रिश्ता घर के अंदर अलग ही तरह का ड्रामा क्रिएट कर रहा है। बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख हर किसी को उसी के अंदाज में जवाब देते दिखाई पड़ रहे हैं और उन्होंने विशाल पांडे को पड़े थप्पड़ वाले मामले पर हाल ही में अरमान मलिक को भी सलाह दे डाली।

अदनान शेख ने थामा विशाल का हाथ

अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक को लेकर किया गया विशाल पांडे का कमेंट घर के अंदर हाथापाई की वजह बन गया था। इस पूरे झगड़े को लोगों ने अपने-अपने नजरिए से देखा। किसी ने विशाल पांडे का सपोर्ट किया तो कोई अरमान मलिक के पक्ष में खड़ा था। अब अदनान शेख ने भी इस मामले पर अपनी राय साफ कर दी है। अरमान मलिक ने कहा- अगर तुम इतने ही इनसिक्योर हो और तुमको तुम्हारी वाइफ की इतनी परवाह है तो तुम्हारी वाइफ को घर पर रखो।"

घर में रखो अपनी पत्नी को, पर्दे में रखो

अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं और उन्होंने अरमान मलिक और विशाल पांडे वाले झगड़े में साफतौर पर विशाल का हाथ थामना ठीक समझा है। अदनान शेख ने घर के अंदर जाने से पहले एक इंटरव्यू में कहा, "घर पर रखो अपनी वाइफ को। पर्दे में रखो। इतना सोशलाइज मत करो आप। तो अरमान को हाथ नहीं उठाना चाहिए और विशाल के फैमिली के क्लिप देखे मैंने, और वो लोग वाकई अपसेट हैं।" बता दें कि विशाल के परिवार ने थप्पड़ वाली बात का खुलकर विरोध किया था।

क्यों मारा था अरमान मलिक ने थप्पड़?

अरमान मलिक के विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के पीछे मुख्य वजह लव कटारिया रहे। क्योंकि लव कटारिया के साथ बैठकर विशाल पांडे ने कृतिका मलिक के बारे में कुछ ऐसी बातें कही थीं जो जब अरमान के सामने आईं तो उनका पारा चढ़ गया। बाद में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने भी शो पर आकर उन बातों को अलग ही रूप देकर बताया। इसके बाद अरमान के साथ बातचीत में लव ने कहा कि मैं होता तो रैपट मार देता और बाद में जाकर अरमान मलिक ने भी विशाल को थप्पड़ मार दिया।

ये भी पढ़ें:कल्कि: क्या अगले पार्ट में दिखेगा कृष्ण का चेहरा? निर्देशक ने बताई छिपाने की वजह
ये भी पढ़ें:किम कादर्शियन ने गणेश जी संग खिंचाई ऐसी फोटो, विवाद बढ़ता देख झट से कर दी डिलीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें