Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Kritika Malik Will Meet Vishal Pandey And Lovekesh Kataria After Slap Controversy Know Here

थप्पड़ कांड के बाद क्या विशाल और कटारिया से बैठकर बात करेंगी? इस सवाल पर कृतिका ने कहा- मैं उन दोनों से...

  • शो में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ आए थे। अपनी दो शादी की वजह से अरमान काफी सुर्खियों में रहे। शो में कृतिका पर कमेंट करने को लेकर अरमान और विशाल पांडे के बीच काफी बवाल भी देखने को मिला।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का सफर भले ही सना मकबूल के विनर बनने के साथ खत्म हो गया हो। लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा अगर किसी ने सुर्खियां बटोरी है तो वो है मलिक फैमिली ने। शो में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ आए थे। अपनी दो शादी की वजह से अरमान काफी सुर्खियों में रहे। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक नजर आया कि आखिर अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ कैसे रहते हैं। शो में कृतिका पर कमेंट करने को लेकर अरमान और विशाल पांडे के बीच काफी बवाल भी देखने को मिला। अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। ऐसे में जब कृतिका से पूछा गया किया क्या अब शो खत्म होने के बाद वो विशाल से बात करेंगी। आइए जानते हैं इस पर उन्होंने क्या जवाब दिया।

विशाल ने अरमान की तीन शादी पर उठाया सवाल

रिपोर्टर ने कृतिका से विशाल पांडे को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि विशाल जब घर से बाहर निकला तो उसने कहा कि अरमान पायल और कृतिका इस फैमिली को मैं इंफ्लूएंसर नहीं मानता। क्योंकि वो समाज को क्या मैसेज दे रहे हैं। क्या आप दो शादी तीन शादी को प्रमोट कर रहे हो। मैं सच में जानना चाहता हूं कि समाज को आप क्या मैसेज दे रहे हो। इस पर कृतिका ने कहा, 'मेरा कोई भी इंटरव्यू नहीं है। हम तीनों ने कभी भी नहीं बोला कि तीन शादी करनी चाहिए। हमारा परिवार पोलीगेमी को सपोर्ट नहीं करती। देखिए हमने दो शादी की है। लेकिन आप न करें सात साल पहले, जब हम सोशल मीडिया पर नहीं थे। हम तीन-चार साल पहले सोशल मीडिया पर आए हैं तब से यही बोल रहे हैं कि आप दो शादी न करें। हम सपोर्ट नहीं करते पोलीगेमी को जो हो गया वो हो गया। हर चीज को आप ठीक नहीं कर सकते।'

क्या आप विशाल और कटारिया से बैठकर बात करेंगी?

इसी दौरान जब कृतिका से विशाल को लेकर भी सवाल किया गया। कृतिका से पूछा गया कि क्या आप विशाल और लवकेश कटारिया से बैठकर बात करेंगी। जो हुआ उस पर बैठकर वन टू वन डिसकस करेंगी। अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रखेंगी। इस पर कृतिका ने तुरंत न में जवाब देते हुए कि मैं उन दोनों से बात नहीं करना चाहती हूं। ये बोलते हुए उन्होंने इस बात को यही पर खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस से बाहर होते एल्विश ने लवकेश से कही थी ये बात, बोले- तुमने शो के दौरान..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें