Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Tehelka Wife Deepika Arya On Armaan Malik Two Marrige Payal Malik Kritika Malik Told Is Not Culture

Bigg Boss OTT 3: तहलका की पत्नी ने अरमान की दो शादी को लेकर फिर शेयर किया वीडियो, कहा- ये हमारी सभ्यता नहीं है कि हम...

  • हाल ही में 'बिग बॉस 17' फेम सनी आर्या की पत्नी दीपिका आर्या ने अरमान मलिक को लताड़ लगाई थी, जिसके बाद अरमान की सास ने दीपिका को आड़े हाथों लिया। ऐसे में अब दीपिका ने एक औरा वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Sunny Arya Wife Deepika Arya Video For Armaan Malik: ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने वाले 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज 21 जून को हो चुका है। शो की मेजबानी इस बार अनिल कपूर कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए उन्हें सलमान खान की जगह पर देखना एक अलग एक्सपीरियंस रहा है। घर से कंटेस्टेंट नीरज गोयत का सफर भी खत्म हो चुका है। घर में और घर से बाहर अगर किसी कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रहा है तो वो हैं अरमान मलिक, जो अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस में पहुंचे हैं। अरमान की दो शादी को लेकर इस वक्त काफी बवाल मचा है। देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर राखी सावंत सहित कई सितारों ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की एंट्री पर सवाल खड़ा किया है। वहीं, हाल ही में 'बिग बॉस 17' फेम सनी आर्या की पत्नी दीपिका आर्या ने अरमान मलिक को लताड़ लगाई थी, जिसके बाद अरमान की सास ने दीपिका को आड़े हाथों लिया। ऐसे में अब दीपिका ने एक औरा वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है।

बदले दीपिका के सुर...

तहलका प्रैंक यानी सनी आर्या की पत्नी दीपिका आर्या ने एक और वीडियो शेयर कर अरमान मलिक और उनकी दो शादी पर बात की। इस वीडियो में दीपिका में कहती हैं, ‘लोग हर बात को इतना पर्सनल क्यों ले रहे हैं। मैंने जिनकी बात की है और उनकी फैमिली है। वो बहुत खुश हैं। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैंने उनकी दो शादी पर बात नहीं की थी। मैंने उनके स्टेटमेंट पर कहा था जो उन्होंने बोला था कि हर आदमी दो शादी करना चाहता है। भाई हर आदमी नहीं करना चाहता है और जब हम ये सब चीजें खुलकर बोलेंगे तो हो सकता है कि होने भी लगे क्योंकि हम एक इन्फ्लुएंसर हैं।’ 

कोई भी औरत ये नहीं चाहेगी

दीपिका ने आगे कहा, 'हम जो चीज बोलते हैं लोग उसे सुनते हैं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। कोई भी औरत ये सब नहीं चाहेगी। कोई मर्द ये नहीं चाहेगा। अब इस चीज को प्रमोट न किया जाए। वो अपनी लाइफ में खुश हैं या दुखी ये उनका है। बस आगे से कोई आदमी कोई औरत ये कदम न उठाए। क्योंकि एक आदमी एक औरत के लिए बना है एक औरत एक आदमी के लिए। यही हमारी सभ्यता है। इसलिए ये सब मत करो मत सिखाओ।' दीपिका के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। हालांकि, अभी भी कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें