Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Delhi viral Vada Pav Girl Chandrika Dixit Audio Leak A Man Threatens To Expose Her Anil Kapoor

Bigg Boss OTT 3: इस शख्स ने किया वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका का ऑडियो लीक, कहा- इसे एक्सपोज करूंगा, वायरल होने के लिए इसने...

  • बिग बॉस में आना चंद्रिका का सबसे बड़ा सपना था। उनके आने के बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया और कहा कि वड़ा पाव बेचकर कॉन्ट्रोवर्सी करने के पीछे उनका मकसद ही बिग बॉस में जाना था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इस वक्त बज बना हुआ है। 21 जून को शुरू हुए इस शो को आज चार दिन हो गए हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट ने खुद को लाइमलाइट में लाने के लिए अपना खेल शुरू कर दिया है। इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इसमें स्टार्स के अलावा जाने-माने पत्रकार, रैपर, यूट्यूबर, बॉक्सर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरने पहुंचे हैं। इसी बीच अब शो में आई वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स उन्हें एक्सपोज करने की धमकी देता नजर आ रहा है।

लीक हुआ वड़ा पाव गर्ल का ऑडियो

वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस चंद्रिका दीक्षित इस वक्त बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नजर आ रही हैं। शो में आने के लिए चंद्रिका ने काफी मेहतन की है। बिग बॉस में आना चंद्रिका का सबसे बड़ा सपना था। उनके आने के बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया और कहा कि वड़ा पाव बेचकर कॉन्ट्रोवर्सी करने के पीछे उनका मकसद ही बिग बॉस में जाना था। ऐसे में अब उनका एक ऑडिया वायरल हो रहा है। एक शख्स ने एक वीडियो पोस्ट कर चंद्रिका को एक्सपोज करने की धमकी दी है। इस वीडियो में वो शख्स चंद्रिका और अपनी बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनाता नजर आ रहा है।

चंद्रिका ने मांगी मदद

इस वीडियो में की शुरुआत में वो शख्स कहता है, 'वड़ा पाव ने जो मदद मांगी थी भीख में वो सुना देता हूं।' इसे बाद चंद्रिका की आवाज सुनाई देती है और वो कहती हैं, 'हेलो मैं चंद्रिका कैसे हो आप मुझे सपोर्ट चाहिए आपका थोड़ा।' इसके बाद वो कहता है, 'अभी एक्सपोज करूंगा पूरा जितनी प्लानिंग इसने वायरल होने के लिए, बिग बॉस में जाने के लिए सारे चिट्ठे खोल दूंगा।' ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के कमेंट्स भी भर भरकर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पहले हफ्ते बॉस मीटर की रेस में शामिल हुए 6 कंटेस्टेंट, जनता ने इसे बनाया विनर?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें