Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Sana Makbul Ranvir shorey Kritika Malik Vishal Pandey Naezy Nominated For Boss Meter

Bigg Boss OTT 3: पहले हफ्ते बॉस मीटर की रेस में शामिल हुए ये 6 कंटेस्टेंट, जनता ने सबसे ज्यादा वोट देकर इसे बनाया विनर?

  • जनता को जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है यानी बॉस मीटर वो भी शुरू हो गया। बिग बॉस के पहले हफ्ते में बॉस मीटर के लिए 6 कंटेस्टेंट को चुना गया है। आइए जानते हैं जनता ने सबसे ज्यादा वोट देकर किसे विनर बनाया?

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का धमाकेदार आगाज 21 जून से हो चुका है। इस शो को शुरू हुए आज चौथा दिन है। शो में इस बार 16 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं, जिसमें बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के अलावा हिंदुस्तान के जाने-मानें पत्रकार दीपिका चौरसिया, रैपर, यूट्यूबर, बॉक्सर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरने पहुंचे हैं। शो शुरू हुआ नहीं कि कंटेस्टेंट अपना रंग दिखाने लग। ऐसे में अब जनता को जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है यानी बॉस मीटर वो भी शुरू हो गया। बिग बॉस के पहले हफ्ते में बॉस मीटर के लिए 6 कंटेस्टेंट को चुना गया है। आइए जानते हैं जनता ने सबसे ज्यादा वोट देकर किसे विनर बनाया?

बॉस मीटर में शामिल हुए ये 6 कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार काफी धमाका होने वाला है। एक ही छत के नीचे सबसे ज्यादा आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। ऐसे में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के पहले हफ्ते का बॉस मीटर नॉमिनेशन सामने आ चुका है। इसके लिए घर के 6 कंटेस्टेंट को चुना गया है, जिनके लिए जनता वोट करेगी और उनमें से किसी एक को विनर बनाएगी। बॉस मीटर की लिस्ट में विशाल पांडे, रणवीर शौरी, सना सुल्ताना, कृतिका मलिक, नैजी और लवकेश कटारिया शामिल हुए।

 

इस कंटेस्टेंट को जनता ने बताया विनर

बॉस मीटर में इन 6 घरवालों के नाम सामने आते ही जतना ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए वोट करना शुरू कर दिया। एक्टर ट्विटर पर सबसे ज्यादा वोट अगर किसी कंटेस्टेंट को मिला है तो वो है लवकेश कटारिया। यहां तक कि खुद एल्विश यादव ने अपने जिगरी यार लवकेश को वोट दिया। बता दें सोशल मीडिया पर सामने आई वोटिंग के हिसाब से लवकेश पहले नंबर पर हैं और सना आखिरी पर। बता दें कि फाइनल रिपोर्ट नहीं है। इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, जल्द ही बॉस मीटर के विनर का नाम सामने आ जाएगा।

 

Bigg Boss OTT 3

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें