Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Wife Kritika Malik And Payal Malik Love And Care Her Baby In Her Absence

कृतिका मलिक की गैर मौजूदगी में बच्चों को ऐसे रखती थी पायल, कहा- जब मैं वापस आई तो जैद...

  • कृतिका मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कृतिका अपने बच्चों को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। कृतिका बता रही हैं कि उनके पीछे पायल ने चारों बच्चों की देखभाल कैसे की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' भले ही सना मकबूल के विनर बनने के साथ खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में मलिक फैमिली सबसे ज्यादा खबरों में छाई हुई है। अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिका अपने वीडियो पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब कृतिका मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कृतिका अपने बच्चों को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। कृतिका बता रही हैं कि उनके पीछे पायल ने चारों बच्चों की देखभाल कैसे की।

जब मैं वापस आई तो...

कृतिका मलिक अपने लेटेस्ट वीडियो में बता रही हैं कि जब मैं शो से वापस आईं तब उनके बच्चों का क्या रिएक्शन रहा। कृतिका ने बताया, 'जब मैं आई थी ना और यहां से मेरी एंट्री हुई थी, तब जैद मुझे पहचान नहीं रहा था। जैद पायल को बोल रहा था मम्मा तब तुझे अच्छा लगा कि पायल ने मेरे पीछे से चारों बच्चों को बहुत प्यार दिया बहुत ज्यादा ध्यान दिया। मुझे लोगों को क्लियर करने की जरूरत नहीं है ये मेरा दिल जानता है कि पायल बच्चों को कुछ नहीं सिखाती है कि मेरे से दूर हो जा। या फिर मैं अयान, तूबा को कम प्यार करती हूं। ये सब आपलोगों की सोच है। मैं अपने चारों बच्चों को बराबर प्यार करती हूं। ऐसा नहीं कि बिग बॉस में गई हूं तो मेरा बच्चों के लिए प्यार कम हो गया हम उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले करते थे।'

कृतिका ने टॉप 5 में बनाई थी जगह

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में कृतिका मलिक ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी। टॉप 5 की लिस्ट में कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल और रैपर नेजी का नाम शामिल है। शो में कृतिका टॉप 4 में पहुंच कर बाहर हो गई थीं। वहीं, शो की विनर सना मकबूल और फर्स्ट रनरअप नेजी बनें। अब दर्शकों को बिग बॉस 18 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

ये भी पढ़ें:अरमान ने सना के बॉयफ्रेंड के लुक पर किया ऐसा कमेंट, भड़क सकती हैं बिग बॉस विनर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें