Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Comments On BB OTT Winner Sana Makbul Boyfriend Srikanth Bureddy Look Video Viral On Social

अरमान मलिक ने सना मकबूल के बॉयफ्रेंड के लुक पर किया ऐसा कमेंट, सुनकर भड़क सकती हैं बिग बॉस विनर

  • अरमान मलिक ने अब सना मकबूल के बॉयफ्रेंड के लुक पर उन्हें बॉडी शेम किया करते हुए कमेंट किया। इसमें उनकी पहली पत्नी पायल मलिक भी उनका साथ देती नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का सफर हाल ही में खत्म हुआ है। इस शोको सना मकबूल ने जीता। उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख विनिंग अमाउंट भी अपने नाम किया। शो से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट चर्चा में बने हुए हैं। घर और फिनाले में जो एक-दूसरे पर जान छिड़कते नजर आए थे, वहीं, बाहर आते ही फिर से तीखे वार करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब अरमान मलिक ने अब सना मकबूल के बॉयफ्रेंड के लुक पर उन्हें बॉडी शेम किया करते हुए कमेंट किया। इसमें उनकी पहली पत्नी पायल मलिक भी उनका साथ देती नजर आ रही हैं।

सना के बॉयफ्रेंड को लेकर ये क्या बोल गए अरमान मलिक

अरमान मलिक ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो सना मकबूल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अरमान और पायल दोनों ही श्रीकांत के लुक कमेंट करते दिख रहे हैं। वीडियो में अरमान कहते हैं, ' बिग बॉस में बहुत से मच्छर थे और मक्खी थीं जो मेरी बॉडी शेमिंग कर रही थीं। मुझे थुलथुला बोल रही थी बहुत सारी चीजें। बाहर आकर मैं क्या देखता हूं उनके बॉयफ्रेंड... ठीक है भाई मैं शादी वादी करके, बच्चे करके सब पा ली। तुमने क्या देखकर शादी करने का डिसाइड कर लिया।'

पायल बोलीं- नो मनी नो हनी

इसके बाद अरमान पायल से पूछते हैं, 'क्यों पायल तुमको क्या लगता है।' इस पर पायल कहती हैं, 'पैसा पैसा पैसा पैसा सब पैसा है। नो मनी नो हनी...।' ये कहते वक्त पायल काफी सीरियस नजर आ रही थीं।

लोगों ने इन्हें ही कर दिया ट्रोल

इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स अरमान और पायल मलिक को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बोल भी कौन रहा है जरा देखो।' एक दूसरा लिखता है, 'पहले खुद को देख लो फिर दूसरे पर कमेंट करो।' एक ने तो लंबा चौड़ा कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई तेरे साथ दोनों ही पैसे के लिए हैं तो तुम तो न ही बोले और शरम तो पायल को भी आनी चाहिए जो साथ में बोल रही जो खुद पैसे के लिए दूसरी पत्नी को स्वीकार कर के बैठी है।' ऐसे बहुत से कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें