Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Rakhi Sawant On Payal Malik Said Her Best Friend Kritika Malik Snatched His Husband Armaan Malik

Bigg Boss Ott 3: पायल मलिक पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- कृतिका ने पहले उसकी शादी में काम किया फिर उसके पति के साथ…

  • शो के दौरान पायल ने अपने पति की दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। ऐसे में उनके सपोर्ट में आईं राखी सावंत को पायल ने जमकर लताड़ा और उनकी शादी को लेकर उन्हें ट्रोल किया। वहीं, अब राखी ने फिर से इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 07:44 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त खूब खबरों में छाया है। शो को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों वीकेंड के वार में चौथा एलिमिनेशन हुआ है। शो से टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी का सफर खत्म हो गया है। मुनीषा से पहले नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास का शो से बाहर हुई हैं। शो में सबसे ज्यादा मलिक फैमिली चर्चा में बनी हुई है। अनिल कपूर के शो में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ आए, जिसमें पायल अब घर से बाहर हो चुकीं हैं। शो के दौरान पायल ने अपने पति की दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। ऐसे में उनके सपोर्ट में आईं राखी सावंत को पायल ने जमकर लताड़ा और उनकी शादी को लेकर उन्हें ट्रोल किया। वहीं, अब राखी ने फिर से इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया।

राखी ने पायल को सुनाई खरी खोटी

राखी सावंत ने टेली टॉक इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने पायल मलिक को लेकर भी बात की। राखी से इंटरव्यू में पायल को लेकर सवाल किया गया कि बिग बॉस में पायल मलिक को लेकर आपने जंग छेड़ दी है। आपने उसकी शादी पर कमेंट किया है। इस पर राखी कहती हैं, 'इस दुनिया में भलाई का जमाना ही नहीं रहा। मुझे लगा पहली बीवी है, उसके साथ अन्याय हुआ है। उसकी बेस्ट फ्रेंड ने ही सात दिन में उसका पति छीन लिया। पहले ये शादी करने के लिए भागी थी, फिर उसी की शादी में उसकी फ्रेंड जो सब कुछ कर रही है। फिर उसी की बेस्ट फ्रेंड ने सात दिनों में उसके पति से शादी कर ली। शर्म आनी चाहिए दोनों को।'

 

मेरा नाम यूज कर रही है

इसके बाद राखी ने आगे कहा , ' मैंने तो दया की वजह से उसके लिए वीडियो बनाई। बिग बॉस वालों से उसके लिए गुहार लगाई कि उसके पति और सहेली ने इसके साथ बहुत बुरा किया इसे जिताना है। लेकिन इसे तो रहमानी, सुलेमानी, बैईमानी, अरमानी के कीड़े निकले पायल मलिक में। वो मेरे खिलाफ ही मेरी पब्लिसिटी लेकर मेरे पास्ट के बारे में बात कर रही है।' हाल ही में शो से बाहर अपने के बाद पायल ने कृतिका को छिपकली और अरमान मलिक को गालियां देने को लेकर राखी को काफी भला बुरा सुनाया था।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें