Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKim Kardashian Controversial Photo With Lord Ganesha Deleted After Trolled

किम कादर्शियन ने गणेश प्रतिमा संग खिंचाई ऐसी फोटो, विवाद बढ़ा तो झट से कर दी डिलीट

  • किम कादर्शियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणेश जी के साथ खिंचवाई ऐसी तस्वीर पोस्ट की, कि लोगों की भावनाएं आहत हो गईं और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन ने भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ ऐसी तस्वीर खिंचवाई जिस पर बवाल हो गया। विवाद बढ़ता देख बाद में किम ने वो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट की। किम कादर्शियन बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक हुई थीं। शादी से किम की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। तकरीबन 5 हजार करोड़ रुपये में हुई इस शादी की मेहमान किम का नाम एक तस्वीर की वजह से विवादों में आ गया।

गणेश जी के साथ पोस्ट की फोटो

किम कादर्शियन इस शादी में अपनी बहन ख्लोए कादर्शियन के साथ आई थीं और फिर दोनों को आशीर्वाद सेरेमनी में भी देखा गया। शादी के फुर्सत पाकर किम कादर्शियन मुंबई के एक गणपति मंदिर में पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में सेवा की और इस पूरे वक्त के दौरान उन्होंने जमकर तस्वीरें खिंचवाईं। किम कादर्शियन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और जब उन्होंने शादी की तस्वीरों के साथ एक फोटो गणेश जी की प्रतिमा के साथ पोस्ट की तो हंमागा हो गया। फोटो में किम गणेश जी की प्रतिमा को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करती दिखीं।

Kim Kardashian

विवाद बढ़ा तो हटा दी वो तस्वीर

उन्होंने गणेश जी की प्रतिमा पर इस तरह हाथ रखकर अपनी ठोड़ी को टिकाया हुआ है जैसे वो कोई साधारण स्टैच्यू हो। फोटो मिनटों में ट्रोल होने लगी और लोगों ने किम कादर्शियन को सबक सिखाने की कोशिश शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा- वह अमेरिकी हैं और भगवान गणेश के साथ इस तरह का पोज दे रही हैं। उनके लिए यह महत्वपूर्ण नहीं होगा लेकिन भारतीयों के लिए यह आस्था का प्रश्न है। विवाद बढ़ता देखकर किम कादर्शियन ने फौरन यह पोस्ट डिलीट कर दिया। एक यूजर ने किम की लास्ट पोस्ट पर लिखा मैंने स्वाइप किया लेकिन अब वो फोटो नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें