Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Narrator Vijay Vikram Singh Said Rajat Dalal fans I am not Bigg Boss So PLease stop abusing And sending death

'मैं बिग बॉस नहीं हूं...' रजत के हारते ही फैंस दे रहे हैं बिग बॉस के नैरेटर विजय को जान से मारने की धमकी

  • 15 सालों से हिट रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के नैरेटर रहे वॉयस आर्टिस्ट और एक्टर विजय विक्रम सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां और गालियां मिल रही हैं। विजय ने अब फैंस से अपील की है कि वे उन्हें बिग बॉस समझकर गालियां देना बंद करें।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
'मैं बिग बॉस नहीं हूं...' रजत के हारते ही फैंस दे रहे हैं बिग बॉस के नैरेटर विजय को जान से मारने की धमकी

'बिग बॉस 18' का सफर करण वीर मेहरा के विनर बनने के साथ ही खत्म हो गया है। फिनाले में करण का शो के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रजत दलाल और विवियन डीसेना के साथ कड़ी टक्कर थी। करण ने भले ही इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन ये बात अभी तक रजत और विवियन के फैंस को हजम नहीं हो रही है। ऐसे में अब रजत के फैंस बिग बॉस के नैरेटर विजय विक्रम सिंह को जमकर गालियां और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

फैंस बना रहे विजय को बना रहे निशाना

15 सालों से हिट रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के नैरेटर रहे वॉयस आर्टिस्ट और एक्टर विजय विक्रम सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां और गालियां मिल रही हैं। विजय ने अब फैंस से अपील की है कि वे उन्हें बिग बॉस समझकर गालियां देना बंद करें। बिग बॉस 18 के फिनाले में करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना और रजत दलाल को हराकर सलमान खान के रियलिटी शो के विनर बनें। फिनाले के दौरान रजत के बाहर होने से सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। फैंस ने शो के निर्माताओं की आलोचना की और इसे "फिक्स्ड" करार दिया। अब, रजत के कुछ फैंस इंस्टाग्राम पर विजय को निशाना बना रहे हैं, यह सोचकर कि वह बिग बॉस हैं।

गालियां देना बंद कर दें

दिसंबर 2024 में, विजय विक्रम सिंह ने एक वीडियो के जरिए साफ किया था कि वो बिग बॉस नहीं हैं। वह केवल शो के नैरेटर हैं बस बिग बॉस नहीं। उन्होंने समझाया, 'कृपया मुझे कमेंट सेक्शन और मैसेज में गाली देना बंद करें। मैं बिग बॉस में दर्शकों के लिए केवल टास्क और टाइमिंग बताता हूं। मुझे उस आवाज के बारे में कुछ नहीं पता जो कंटेस्टेंट से बात करती है। मुझे नहीं पता कि यह एक मशीन है या कोई असली इंसान। इसलिए मैं दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि वे मुझे गाली देने से बचें। कृपया नफरत भरे संदेश भेजना बंद करें। मैं बिग बॉस की दूसरी आवाज हूं, बिग बॉस नहीं।'

ये भी पढ़ें:रजत दलाल ने सरनेम का मजाक उड़ाने पर एक्ट्रेस को दी धमकी, कहा- दिक्कत हो जाएगी…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें