प्रियंका चाहर-अंकित गुप्ता का हुआ ब्रेकअप? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
- सोशल मीडिया पर चर्चा है कि बिग बॉस के घर में नजर आए अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप हो गया है। अब एक्टर अंकित ने इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है।

बिग बॉस के घर में आए अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था। खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। घर के सभी सदस्यों को भी लगता था कि प्रियंका और अंकित एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, प्रियंका और अंकित ने हमेशा यही कहा कि दोनों बस अच्छे दोस्त हैं। अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अंकित ने अब इस चर्चा पर चुप्पी तोड़ी है।
अंकित और प्रियंका का हो गया ब्रेकअप?
अंकित और प्रियंका के ब्रेकअप की चर्चा तब होने लगी जब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। हालांकि, दोनों ने एक दूसरे की तस्वीरों को डिलीट नहीं किया है। बता दें, बिग बॉस के घर में प्रियंका चाहर चौधरी ने माना था कि वो अंकित को पसंद करती हैं, लेकिन अंकित ने कभी इस बात को नहीं माना। अब अंकित ने ब्रेकअप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
ब्रेकअप की खबर पर क्या बोले अंकित गुप्ता
रिपोर्ट्स की मानें तो अंकित गुप्ता से जब उनके और प्रियंका के ब्रेकअप पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "उसपर कमेंट नहीं करूंगा।" अंकित के इस कमेंट से फैंस कंफ्यूज हैं क्योंकि अंकित ने ना तो ब्रेकअप की खबर को कंफर्म किया और ना ही खबरों को खारिज किया।
उड़ारियां के सेट पर हुई थी अंकित और प्रियंका की मुलाकात
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर की पहली मुलाकात उनके सीरियल के सेट उड़ारियां पर हुई थी। वहीं, दोनों की डेटिंग की चर्चा तब शुरू हुई थी जब दोनों बिग बॉस के घर में थे। घर में अंकित और प्रियंका के बीच लड़ाइयां भी देखने को मिली थीं। लेकिन अंकित और प्रियंका को एक दूसरे का ख्याल रखते भी देखा गया है। घर के अंदर प्रियंका चाहर को कई बार ये दावा करते भी देखा गया कि अंकित उनकी फीलिंग्स को नहीं समझते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।