Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ex Contestant Shiv Thakare REPLACES Dipika Kakkar in Celebrity Masterchef says report

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: दीपिका को बिग बॉस का फाइनलिस्ट कर सकता है रिप्लेस, होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Celebrity MasterChef: टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ दिया है। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: दीपिका को बिग बॉस का फाइनलिस्ट कर सकता है रिप्लेस, होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में उन्होंने सोनी टीवी का कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बीच में ही छोड़ दिया है। इस बात की पुष्टि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की कंटेस्टेंट उषा नाडकर्णी ने की है। वहीं अब खबर आ रही है कि दीपिका के शो छोड़ने के बाद मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं।

कौन कर सकता है रिप्लेस?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स ने शिव ठाकरे को अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि वह शो में दीपिका कक्कड़ की जगह ले सकते हैं। उनकी शो में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री हो सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। न ही मेकर्स की तरफ से कुछ कहा गया है और न ही शिव ठाकरे ने इस पर रिएक्ट किया है। याद दिला दें, शिव ठाकरे ‘बिग बॉस मराठी 2’ के विजेता, ‘बिग बॉस 16’ के रनरअप, ‘रोडीज 15’ के सेमी फाइनलिस्ट, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फाइनलिस्ट और ‘झलक दिखला जा’ के सेमी फाइनलिस्ट रह चुके हैं।

अब शो में नजर आएंगे ये सेलेब्स

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में कुल 11 सेलेब्स ने हिस्सा लिया था। सबसे पहले शो से चंदन प्रभाकर एविक्ट हुए। फिर दीपिका कक्कड़ को शो छोड़ना पड़ा। ऐसे में अब शो में सिर्फ नौ सेलेब्स- निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अड़ातिया, अर्चना गौतम, ऊषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, फैसल शेख और आयशा जुल्का बचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें