Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 winner karanveer Mehra replies when fans will here good news about chum darang says salman sir ne kaha tha

Bigg Boss 18: चुम के साथ कब तक मिलेगी गुड न्यूज? जीत के बाद करणवीर बोले, सलमान सर ने कहा था…

  • बिग बॉस 18 को विनर मिल चुका है और करणवीर को एक बार फिर से प्यार। अब शो के बाद इस प्यार को रिश्ते में बदलते देखने के लिए फैन्स उत्सुक हैं। गुड न्यूज कब तक मिलेगी इसका जवाब करणवीर ने दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 18: चुम के साथ कब तक मिलेगी गुड न्यूज? जीत के बाद करणवीर बोले, सलमान सर ने कहा था…

करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने के बाद फैन्स अब चुम से जुड़ी गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। करणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान भी कहा कि वह अपनी फीलिंग्स बता चुके हैं और अब चुम के जवाब का इंतजार है। करणवीर शो जीतकर काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में उन्होंने धैर्य सीखा है।

बोले, सलमान सर ने कहा था...

बिग बॉस के घर में हर सीजन कोई न कोई जोड़ी बनती है। इस बार करणवीर मेहरा और चुम दरंग के बीच नजदीकी चर्चा में रही। करणवीर को सलमान ने भी कई बार चुम के लिए छेड़ा। अब वह शो से बाहर आए तो मीडिया ने भी इस बारे में सवाल किया। फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में उनसे पूछा गया कि 'चुमवीर' के फैन्स को खुशखबरी कब मिलेगी? इस पर करण बोले, 'मुझे जो कहना था वो पहले ही कह चुका। अब जैसा कि सलमान सर ने कहा था कि चॉइस हमेशा महिला की होनी चाहिए। इसलिए मुझे उनकी तरफ से जवाब आने का इंतजार है।'

ये भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर करणवीर ने दिया जवाब, बताया दोस्ती का पुराना किस्सा

आ गया धैर्य

करणवीर ने यह भी कहा कि शो से ऐसा लग रहा है कि वह रिहैब (सुधारगृह) से बाहर आए हैं। करणवीर बोले, 'मैंने धैर्य सीखा है। इसके लिए शो का शुक्रिया। मैं छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाता था लेकिन शो के बाद मुझमें यह सबसे बड़ी चीज है जो बदल गई।' करणवीर ने इस जीत के लिए फैन्स और मीडिया का आभार भी जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें