Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbig boss 18 winner karanveer Mehra ays he is happy after comparison with sidharth Shukla says bahut bada dil tha uska

सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर करणवीर मेहरा ने दिया जवाब, बताया बाइक वाला पुराना किस्सा

  • बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला की तरह कलर्स के दो रिऐलिटी शोज जीते हैं। अब दोनों की तुलना की जा रही है इस पर करणवीर ने वो वक्त याद किया जब वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नए थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर करणवीर मेहरा ने दिया जवाब, बताया बाइक वाला पुराना किस्सा

मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं। शो जीतने के बाद उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है। बता दें कि दोनों ने ही खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस रिऐलिटी शो जीते हैं। बिग बॉस जीतने के बाद करण जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने सिद्धार्थ को याद किया। साथ ही कहा कि इस बात की खुशी है कि सिद्धार्थ से उनकी तुलना की जा रही है।

दिल बड़ा था सिद्धार्थ का

करणवीर बिग बॉस 18 के विनर और विवियन डीसेना रनरअप घोषित हो चुके हैं। शो खत्म होने के बाद मीडिया ने करणवीर की तुलना सिद्धार्थ से की। सिद्धार्थ ने खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 जीता था। कम्पैरिजन पर करणवीर बोले, 'बहुत अच्छा लड़का था वो। मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। मैं खुश हूं कि मुझे उससे कम्पेयर किया जा रहा है। वह दिल का बहुत बड़ा इंसान था, बढ़िया आदमी और मेरा अच्छा दोस्त।'

सिद्धार्थ ने दी थी बाइक की चाबी

करण ने सिद्धार्थ से जुड़ी एक घटना भी याद की। वह बोले, 'मुझे याद है जब मैं बॉम्बे में नया आया था तो उसके पास एक बहुत बड़ी बाइक थी। मैंने रिक्वेस्ट किया था, मुझे फोटोज खिंचानी हैं अपने फोलियो के लिए तो मैं तेरी बाइक के पास खड़ा हो जाऊं?' वो नीचे आया और अपनी चाबी दे गया और उसने बोला कि बैक रोड पर चलाते हुए फोटोज खींच। इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे दोस्त को दे दे तो आप समझ सकते हो कि दिल कितना बड़ा था उसका। मझे याद आती है उसकी। काश ये पल उसके साथ साझा कर पाता। '

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें