BB18: विवियन का जर्नी वीडियो आया सामने, बिग बॉस बोले- 'मैं खामखा बदनाम हो गया जबकि आप…'
- बिग बॉस 18 से बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। वहीं, अब शो में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा बचे हैं।
बिग बॉस 18 का फिनाले वीक चल रहा है। 19 जनवरी यानी रविवार को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है। ऐसे में अब फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि इस सीजन के विनर का खिताब कौन जीतेगा। फिनाले से पहले अब मेकर्स टॉप 6 कंटेस्टेंट के एक-एक करके जर्नी वीडियो का प्रोमो दिखा रहे हैं। अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रणवीर मेहरा का जर्नी वीडियो का प्रोमो सामने आ चुका है। वहीं, अब शो के लाडले विवियन डीसेना का जर्नी वीडियो भी सामने आ चुका है।
बिग बॉस ने बांधे विवियन की तारीफों के पुल
बिग बॉस कहते हैं, 'असली लाडले तो आप जनता के हो और मैं खामखा बदनाम हो गया।' इसके बाद बिग बॉस अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, 'मुस्कान की कलम से अफसाना लिखा है। चंद दिनों में ही उसने जमाना लिखा है। क्या बात थी उसकी अदा में पता नहीं, किसी ने देखकर तुम्हें खुद को दीवाना लिखा है।' इस पर विवियन ने कहा कि मेरी इस जर्नी का एक-एक पल आप लोगों के बिना कंप्लीट नहीं है। इस दौरान विवियन इमोशनल होते भी नजर आए।
शो से बाहर हो चुके ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 से बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। इससे पहले सलमान खान के शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। वहीं, अब शो में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा बचे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।