Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Eisha Singh Journey Promo Out Bigg Boss Talk On Her And Avinash Mishra Friendship

BB18: ईशा का जर्नी वीडियो आया सामने, बिग बॉस बोले- 'वो इंसान बहुत खुशनसीब होगा जिसकी आप…'

  • बिग बॉस को उसके टॉप 6 फानलिस्ट मिच चुके हैं। ऐसे में बिग बॉस एक-एक करके सभी की जर्नी वीडियो का प्रोमो दिखा रहे हैं। अविनाश मिश्रा और रणवीर मेहरा का जर्नी वीडियो का प्रोमो सामने आ चुका है। वहीं, अब ईशा सिंह का भी जर्नी वीडियो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का फिनाले वीक चल रहा है। 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है। फिनाले से पहले ही बीते दिनों घर से शिल्पा शिरोडकर को बाहर कर दिया गया। शिल्पा के एविक्शन से घर का पूरा माहौल काफी इमोशनल हो गया था। खैर अब बिग बॉस को उसके टॉप 6 फानलिस्ट मिच चुके हैं। ऐसे में बिग बॉस एक-एक करके सभी की जर्नी वीडियो का प्रोमो दिखा रहे हैं। अविनाश मिश्रा और रणवीर मेहरा का जर्नी वीडियो का प्रोमो सामने आ चुका है। वहीं, अब ईशा सिंह का भी जर्नी वीडियो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ईशा को दोस्ती पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बिग बॉस भी खुद को रोक नहीं पाए।

बिग बॉस की बात सुन खुश हुईं ईशा

बिग बॉस मेकर्स ने ईशा सिंह का जर्नी वीडियो पोस्ट कर दिया है। इस वीडियो में ईशा बेहद ही खूबसूरत अंदाज में जनता के बीच आती नजर आई हैं। इस दौरान बिग बॉस ईशा से कहते हैं- 'ईशा आज मेरे सामने जो बंदा खड़ा है उसे देखकर सिर्फ एक बात जहन में आ रही है- सिर्फ तुम।' ये सुनते ही ईशा खुशी से अपने हाथों को उठाते हुए उन्हें धन्यवाद कहती हैं।

ईशा की दोस्ती पर बिग बॉस ने किया कमेंट

इसके बाद बिग बॉस ने कहा-'इस अध्याय के जर्रे जर्रे से बस एक ही बात शुरू से गूंज रहा है वो है दोस्ती। वो इंसान बहुत खुशनसीब होगा जिसकी दोस्त आप होंगी।' इसके बाद बिग बॉस ने ईशा और अविनाश के बीच कई खूबसूरत पलों को दिखाया। लेकिन जब उनकी मां का वीडियो सामने आया तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाईं। आपको बता दें कि शो में अब अविनाश मिश्रा के अलावा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अविनाश को मिला 'लड़कीबाज' का टैग, GHKKPM की इस एक्ट्रेस ने कहा- नेशनल टीवी पर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें