Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Shrutika Arjun On Karan Veer Mehra And chum darang kiss in bathroom Matter

BB18: क्या करण ने चुम को बाथरूम में किया किस? श्रुतिका ने कहा- जब ये दोनों अंदर जाते थे तब हमेशा...

  • बीते दिनों शो से श्रुतिका अर्जुन को बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही चाहत पांडे के भी बारह होने की खबर है। उनके एविक्शन से फैंस काफी शॉक्ड हैं। श्रुतिका ने बाहर आते शो और घरवालों को लेकर अपनी बात रखी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के फिनाले में अब एक हफ्ता ही बाकी है। ऐसे में फिनाले वीक के इतने करीब जाकर शो के दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। बीते दिनों शो से श्रुतिका अर्जुन को बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही चाहत पांडे के भी बारह होने की खबर है। उनके एविक्शन से फैंस काफी शॉक्ड हैं। श्रुतिका ने बाहर आते शो और घरवालों को लेकर अपनी बात रखी है। ऐसे में श्रुतिका ने अपनी खास दोस्त चुम दरांग और करण वीर मेहरा के बीच रिश्ते को लेकर खुलकर बात। साथ ही उनके बाथरूम में जाने को लेकर मचे बवाल को लेकर भी अपनी बात रखी।

चर्चा में था बाथरूम वीडियो

दरअसल, हाल ही में बिग बॉस में दिखाया गया कि चुम दरांग और करण वीर मेहरा को बाथरूम की सफाई का काम मिला था। ऐसे में चुम बाथरूम में चिल्लाई, जिसके बाद सभी को लगा अंदर कुछ तो हुआ। इसके बाद वो कहती नजर आईं कि बिग बॉस ने एग्जॉस्ट फैन क्यों बंद किया और वो बाद चुम चिल्लाने लगीं।

श्रुतिका ने बताया चुम-करण के बाथरुम वीडियो का सच

ऐसे में अब श्रुतिका ने फिल्म विंडो को दिए इंटरव्यू में दोनों के बाथरूम मामले को लेकर पूरा सच बताया। उन्होंने कहा, 'वो सच में बाथरूम क्लीन करने जाते थे। मैं भी उनके साथ गई हूं। लेकिन जब मैं जाती थी तब कभी भी एग्जॉस्ट फैन बंद नहं हुआ, लेकिन जब ये दोनों जाते थे तब हर बार एग्जॉस्ट फैन बंद हो जाते थे। उनके बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ।'

शो से बाहर हुए ये लोग

बिग बॉस 18 से बीते दिनों श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। वहीं, अब चाहत पांडे के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। इससे पहले सलमान खान के शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फिनाले से पहले सलमान इस कंटेस्टेंट को कर देगें बाहर? विनर की रेस में था सबसे आगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें