Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo salman khan bashed vivian dsena For Time God Task chum darang

BB18: सलमान ने विवियन को लगाई जमकर फटकार, महानता दिखाने पर कहा- आप अपने आगे...

  • बीते दिनों टिकट टू फिनाले टास्क जीतने के बावजूद विवियन डीसेना ने उसे चुम को देना चाहा। वहीं, चुम ने भी उसे लेने से इनकार कर दिया। लेकिन विवियन की ये महानता सलमान को जरा भी रास नहीं आई। ऐसे में सलमान उनकी क्लास लेते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अब टॉप 5 की रेस में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं। बीते दिनों घर में दो शॉकिंग एविक्शन हुए हैं। घर से श्रुतिका अर्जुन को बाहर कर दिया गया। वहीं, अब चाहत पांडे के एविक्शन की भी खबर सामने आ रही है। ऐसे में इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो के लाडले विवियन डीसेना, सलमान खान के गुस्से का शिकार होंगे।

सलमान को पसंद नहीं आई विवियन की महानता

दरअसल, बीते दिनों टिकट टू फिनाले टास्क जीतने के बावजूद विवियन डीसेना ने उसे चुम को देना चाहा। वहीं, चुम ने भी उसे लेने से इनकार कर दिया। लेकिन विवियन की ये महानता सलमान को जरा भी रास नहीं आई। ऐसे में अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट सलमान उनकी क्लास लेते नजर आ रहे हैं। यही नहीं सलमान ने चुम दरांग को भी आड़े हाथों लिया और करण वीर मेहरा पर भी खूब उंगलियां उठीं।

आपको अपने अलावा कोई नहीं दिखता

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान विवियन डीसेना पर भड़कते हुए उनसे सवाल करते हैं, 'विवियन आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या था, चुम को मनाना। उससे माफी मांगना। आपने पूरी तरह से उन दोनों को नजरअंदाज कर रहे थे, जो पूरे टास्क में आपको सही ठहराने की कोशिश किए जा रहे थे। प्रॉब्लम पता है क्या है आपके अंदर आपको अपने अलावा कोई दिखता ही नहीं।' विवियन चुपचाप सलमान की बात सुनते नजर आए। इस प्रोमो से साफ है कि इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है।

ये भी पढ़ें:करण-अविनाश के बीच हुई जमकर लड़ाई, रजत ने कहा- अगर मेरी बहन होती तो...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें